विप्र फाउंडेशन के प्रतीक चिह्न की झंडी दिखाकर अतिथियों ने की बसे रवाना
झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
विप्र फाउंडेशन द्वारा शिप्रा पथ मानसरोवर जयपुर में निर्मित श्री परशुराम ज्ञानपीठ रिसर्च सेंटर के लोकार्पण समारोह वाले विप्र महाकुंभ में झुंझुनूं जिले से सैंकड़ों विप्रजन विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा की अगुवाई में बसों व निजी वाहनों से जयपुर गए। विप्र फाउंडेशन जिलाध्यक्ष कमलकांत शर्मा एव जिला संयोजक उमाशंकर महमिया की अगुवाई में शहर मुख्यालय से समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर जाने वाले वाहनों को विप्र फाउंडेशन के प्रतीक चिह्न की झंडी दिखाकर ब्राह्मण समाज व भाजपा के वरिष्ठ नेता जगदीश खाजपुरिया, पूर्व नगर परिषद आयुक्त राजेंद्र जोशी व चिरंजीलाल चौमाल द्वारा रवाना किया गया। झुंझुनूं शहर के चूणा चौक एव गांधी चौक से विप्र समाज के 109 लोगों ने दो बस व चार छोटी गाड़ियों से जयपुर के लिए रवानगी ली। समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के कर कमलों द्वारा किया गया। इस अवसर पर विप्र फाउंडेशन के जिला संगठन महामंत्री रामगोपाल महमिया, संरक्षक एडवोकेट सुशील जोशी, तहसील अध्यक्ष अनिल जोशी, रमेश चौमाल, महिला मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. आशा शर्मा, जिलाध्यक्ष ममता शर्मा, सुमित्रा शर्मा, सुनिता रुथंला, संरक्षक रामगोपाल शर्मा बीएमएस, जिला महामंत्री वशिष्ठ शर्मा, संजय शुक्ला, सुरेश तिवारी, नरेश जोशी, सुरेंद्र जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष राकेश शर्मा बगड़, पंडित हरिकिशन शुक्ला, डब्ल्यू शर्मा, कृष्ण कुमार पुरोहित, रतन चारणवासिया, मुकेश शर्मा, प्रमोद शर्मा, प्रदीप सहल, राकेश सहल, विकास पुरोहित, चंद्रप्रकाश जोशी, रवि शुक्ला, अमृत जोशी, विश्वनाथ शर्मा बगड़, शिवभगवान पुरोहित आदि बड़ी संख्या में विप्रजन ने जयपुर के लिए प्रस्थान किया।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री