चूरू। निकटवर्ती कस्बे रतननगर में जयपुर रोड़ स्थित गोरखनाथ धुणां में बुधवार को विशाल रात्रि जागरण का आयोजन किया गया। मेड़ी के भगत असगर खां ने बताया कि जागरण में सरदारशहर, सीकर, चूरू, रामसरा, रतननगर, घंटेल, बूंटिया, रामगढ़, बिसाऊ, गिनड़ी, दुधवा मीठा के गायक कलाकारों ने एक से बढ़कर एक आकर्षक भजनों की प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विकास भाटिया, रतनलाल, हरिराम, दीपचंद, जगदीश, सांवरमल, महेंद्र, धर्मपाल, शंकरलाल, पवन सैनी, ओमप्रकाश, अशोक सहित अनेक भजन मंडली के कलाकारों ने गोगाजी के शानदार भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित जनों को झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान कलाकारों ने शानदार डेरु नृत्य aकी प्रस्तुति दी। गायक कलाकारों ने लाग्यो उमावो रे…., केसरो परमेसरो….., आसन, गोरखनाथ जी की सेवा जैसे अनेक भजनों की प्रस्तुतियां देकर उपस्थित गोगा भक्तों को देर रात तक बांधे रखा। इस अवसर पर भाजपा नगर अध्यक्ष निर्मल सेन, बंटी गुर्जर, शंकर गुर्जर, भरत गौड़, पवन यादव, महेश जाजम, पवन सैनी सहित अनेक महिला-पुरुष उपस्थित थे। इससे पूर्व मंदिर परिसर में कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें ढ़ाणी लाल सिंह पुरा की दो टीम, ऊंटवालिया रतन नगर, दुधवा मीठा, छाजूसर सहित कुल 6 टीमों ने भाग लिया। फाइनल मुकाबला दुधवामीठा और छाजूसर के मध्य खेला गया, जिसमें दूधवामीठा की टीम विजेता रही। विजेता टीम को ताराचंद भांम्भू, सरपंच फोरम अध्यक्ष बलवीर ढ़ाका, प्रेमरतन शर्मा सहित अनेक अतिथियों ने ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
ये नृत्य रहे आकर्षण का केंद्र
रतननगर गोरख धुणा पर हुये रात्रि जागरण में भगत असगर खां व उनके शिष्यों ने सर्प नृत्य, जलते आग के गोले को मुंह से उठाना व सांकल से करतब दिखाए, जो सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। भगत असगर खां ने आगंतुक अतिथियों का आभार व्यक्त किया।
NSUI का चूरू में कुलपति के खिलाफ ज़ोरदार प्रदर्शन | लोहिया कॉलेज में छात्रों का अनोखा विरोध | Churu News
चूरू में जाम, हादसों और सीवर क्षति से परेशान नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन | Heavy Vehicles Ban Demand |
राहुल गांधी का पुतला दहन | चूरू में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन | Modi की माँ पर टिप्पणी का विरोध
चूरू: मालियों की ढाणी में सीवरेज ओवरफ्लो से हाहाकार | नगर परिषद को सौंपा गया ज्ञापन | STP समस्या
गौरव शर्मा बने चूरू कांग्रेस सेवादल यंग ब्रिगेड अध्यक्ष | युवाओं में जोश | BJP नेताओं की एंट्री