सरदारशहर के सोनपालसर गांव में अचानक धंसी ज़मीन, 60 फुट गहरा गड्ढा बना

0
21

गुसाईं जी धाम बणी के पास की घटना, इलाके में फैली सनसनी, ग्रामीणों में भारी कौतूहल

सरदारशहर। चूरू जिले की सरदारशहर तहसील के सोनपालसर गांव से करीब तीन किलोमीटर दूर गुसाईं जी धाम बणी क्षेत्र में सोमवार सुबह एक बड़ा हादसा हुआ, जब अचानक ज़मीन धंस गई। इस घटना में एक विशाल गड्ढा बन गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि धंसने से बना गड्ढा करीब 50 फुट चौड़ा और 60 फुट गहरा है, और यह अब भी धीरे-धीरे फैलता जा रहा है। मिट्टी लगातार खिसक रही है, जिससे आसपास रहने वाले ग्रामीणों में डर का माहौल है, लेकिन साथ ही इस रहस्यमयी घटना को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच रहे हैं।

ग्रामीण उम्मेद सिंह ने बताया कि सुबह अचानक मिट्टी धंसने की आवाज़ आई, और देखते ही देखते एक बहुत बड़ा गड्ढा बन गया। अब तक सैकड़ों लोग इसे देखने आ चुके हैं, सभी अपने मोबाइल से वीडियो बना रहे हैं।ग्रामीणों ने तुरंत प्रशासन को इस घटना की सूचना दे दी है, लेकिन खबर लिखे जाने तक प्रशासनिक अमला मौके पर नहीं पहुंच पाया था। लोग प्रशासन के पहुंचने का इंतजार कर रहे हैं ताकि यह पता चल सके कि आखिर इस धंसाव की असली वजह क्या है — प्राकृतिक घटना, भूगर्भीय हलचल या कोई अन्य कारण? स्थानीय लोगों ने प्रशासन से अपील की है कि क्षेत्र की सुरक्षा सुनिश्चित की जाए और विशेषज्ञों को बुलाकर धंसाव की वैज्ञानिक जांच करवाई जाए।

फिटनेस का डॉज – आधा घंटा रोज़ || चूरू में SP जय यादव के नेतृत्व में हुआ योग और साइक्लिंग इवेंट

चूरू में गोगानवमी महोत्सव 2025 | श्रद्धा, भक्ति और परंपरा का संगम

चूरू में RGHS योजना फर्जी OTP और पर्चियों से लाखों की हेराफेरी | Full Report

राहुल कस्वां का बड़ा बयान | वोट चोरी के खिलाफ उठी आवाज | लोकतंत्र बचाओ मार्च 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here