पीएम फसल बीमा योजना क्लेम वितरण कार्यक्रम की तैयारियां पूरी, करीब सवा दो घंटे झुंझुनूं रूकेंगे सीएम
झुंझुनूं, 10 अगस्त।
सोमवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह देश के किसानों को राहत देंगे। जी, हां फसल बीमा योजना के तहत क्लेम राशि को एक साथ देश के किसानों के खातों में ट्रांसफर की जाएगी। यह कार्यक्रम शेखावाटी के झुंझुनूं में होगा। जिसकी तैयारियां पूरी कर ली गई है। इस कार्यक्रम में प्रदेश के भी 27 लाख किसानों को 1200 करोड़ रूपए की राशि बांटी जाएगी। साथ ही मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री देश के किसानों को संबोधित करते हुए फसल बीमा योजना के फायदे बताएंगे। जिला कलेक्टर डॉ. अरूण गर्ग ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। हवाई पट्टी पर कार्यक्रम होगा। जिसके लिए मंत्री और अधिकारी पहुंचेंगे। इधर, केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान के कार्यक्रम के अनुसार वे भोपाल से जयपुर पहुंचेंगे। इसके बाद जयपुर से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान एक साथ विशेष हैलिकॉप्टर से झुंझुनूं हवाई पट्टी पर दोपहर को पौन एक बजे पहुंचेंगे। दोपहर एक बजकर 30 मिनट से प्रधानमंत्री फसल बीमा क्लेम वितरण कार्यक्रम होगा। जो तीन बजे तक चलेगा। फिर मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री, दोनों हैलिकॉप्टर से ही जयपुर रवाना होंगे। इस कार्यक्रम में केंद्रीय कृषि व किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी, सूबे के कृषि मंत्री डॉ. किरोड़ीलाल मीणा, जिले के प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत, भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय के सचिव देवेश चतुर्वेदी, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुक्तानंद अग्रवाल, कृषि विभाग राजस्थान के प्रमुख शासन सचिव राजन विशाल, कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल समेत अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी हिस्सा लेंगे। इधर, दो दिनों से कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल ने झुंझुनूं डेरा डाल रखा है। उन्होंने ना केवल हवाई पट्टी पर तैयारियों का जायजा लिया है। बल्कि अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट पर बैठक कर तैयारियों की समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए है। आपको बता दें कि सोमवार को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत रबि सीजन 2024-25 और खरीफ सीजन 2024 की बीमा दावा राशि की पहली किस्त डीबीटी के माध्यम से किसानों के खातों में हस्तांतरित करेंगे। प्रदेश के करीब 27 लाख फसल बीमा धारक किसानों को लगभग 1200 करोड़ रुपए की राशि का सीधा भुगतान होगा। कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को प्रतीकात्मक चेक भी वितरित किए जाएंगे। इधर, कृषि विभाग के प्रमुख शासन सचिव राजन विशाल, कृषि आयुक्त चिन्मयी गोपाल, जिला कलेक्टर डॉ. अरुण गर्ग और एसपी बृजेश उपाध्याय ने हवाई पट्टी स्थित कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने वीआईपी प्रवेश, जनता के लिए प्रवेश द्वार, पार्किंग, मंच, छाया, पेयजल और सुरक्षा इंतजामों का जायजा लिया। राजन विशाल ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी व्यवस्थाएं समय पर पूरी हों और किसानों के लिए विशेष सुविधाओं का ध्यान रखा जाए। कार्यक्रम में किसानों को लाने और वापिस उन्हें पहुंचाने के लिए करीब 280 बसों की व्यवस्था की गई है। इस कार्यक्रम में झुंझुनूं जिले के अलावा पास पड़ौस के जिलों के 30 हजार किसानों के शामिल होने की संभावना है।