अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा की नवलगढ़ शाखा कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण कार्यक्रम हुआ

0
34

नवलगढ़।महर्षि अंगिरा सेवा समिति भवन में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली की शाखा सभा नवलगढ़ की कार्यकारिणी का शपथ ग्रहण हर्षोल्लास से संपन्न हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के उपाध्यक्ष भामाशाह शंकरलाल लदोया ने की तथा मुख्य अतिथि महासभा के महामंत्री सांवरमल जांगिड़ थे। विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ चिकित्सक समाजसेवी डाॅ. दयाशंकर जांगिड़, मक्खनलाल जांगिड़, डीटीओ जिला परिषद सदस्य बजरंगलाल जांगिड़, सीकर जिलाध्यक्ष हरिराम जांगिड़, चूरू जिलाध्यक्ष नीरज जांगिड़, अनिता जांगिड़ जिला महिला प्रकोष्ठ झुंझुनूं, पूजा जांगिड़ जिला महिला प्रकोष्ठ चूरू, सतवीर जांगड़ा भादरा, राधेश्याम जांगिड़ रेनवाल, सीताराम जांगिड़ अध्यक्ष लोहार्गल धाम, लादूराम जांगिड़ झुंझुनूं, ओमप्रकाश जांगिड़ अध्यक्ष उदयपुरवाटी, सुभाष जांगिड़ अजाड़ी कलां, सांवरमल जांगिड़ सोटवारा, मनोहरलाल जांगिड़, मूलचंद जांगिड़ रींगस थे। महामंत्री सांवरमल जांगिड़ द्वारा नवलगढ़ शाखा की कार्यकारिणी को विधिपूर्वक शपथ दिलाई। कार्यकारिणी अध्यक्ष ओमप्रकाश जांगिड़ अड़ीचवाल देवगांव, उपाध्यक्ष सुभाषचंद जांगिड़ डूंडलोद, सचिव महावीरप्रसाद जांगिड़ बिदौड़ी छोटी, कोषाध्यक्ष बजरंगलाल जांगिड चारा का बास, सह सचिव विकास जांगिड़ सोटवारा, युवा प्रकोष्ठ अध्यक्ष विश्वकर्मा जांगिड़ बसावा, महिला प्रकोष्ठ अध्यक्ष रेखा जांगिड़ प्राचार्या बसावा नवलगढ़, संगठन मंत्री प्रथम श्रवण कुमार जांगिड़, संगठन मंत्री द्वितीय कालूराम जांगिड़ बसावा, प्रचार मंत्री जगदीश प्रसाद जांगिड़ को बनाया गया है। अतिथियों का स्वागत मालाओं व दुपट्टा द्वारा किया गया तथा स्वागत भाषण इंजीनियर भंवरलाल जांगिड़ ने दिया। सभी वक्ताओं ने समाज को संगठित रहने की अपील की। डाॅ. दयाशंकर जागिड़ ने कहा कि शिक्षा ही विकास का रास्ता है। हमारा तहसील पूरे देश में शिक्षा व चिकित्सा मे अग्रणी है। महामंत्री ने अपने उदबोधन मे कहा कि जनगणना होने वाली है। हमें एकरूपता रखने के लिए जाति के लिए नाम के आगे जांगिड़ ही लगाना है। यह अखिल भारतीय जांगिड़ समाज द्वारा सर्वसम्मति से तय किया हुआ है। अध्यक्ष ने समाज के सभी लोगों को मिलजुल कर समाज को आगे बढ़ाना है। अध्यक्ष ओमप्रकाश अड़ीचवाल ने भाव विभोर होकर सभी लोगों के सहयोग से नवलगढ़ शाखा सभा को ऊंचाइयों तक पहुचाने की अपील की। उन्होंने तन, मन, धन से सहयोग करने का वादा किया। कार्यक्रम का संचालन सुरेश कुमार जांगिड़ ने किया।

कार्यक्रम में सैंकड़ों समाज बंधुओं ने लिया हिस्सा

कार्यक्रम में शेखावाटी के सैंकड़ों समाज बंधुओं ने सक्रियता से भाग लिया। जिसमें विश्वेश्वरदयाल रोहलीवाल, महावीरप्रसाद जांगिड़ निर्वाणों की ढाणी, महावीरप्रसाद जांगिड़ जाखल, माणकचंद जांगिड़, इंजीनियर योगेश जांगिड़, संपतकुमार जांगिड़, मातादीन जांगिड़, कैलाश जांगिड़ व्यापार परिषद घूमचक्कर, कैलाश जांगिड़ बिरोल, प्रहलाद राय जांगिड़ सोटवारा, बद्रीप्रसाद जांगिड़, विश्वनाथ जांगिड़ पनलावा, रामदेव जांगिड़ चिराना, भागीरथमल, शिवकुमार, जयराम जांगिड़ झुंझुनूं, हरिप्रसाद जांगिड़ सिनवाली, एडवोकेट ओमप्रकाश जांगिड़ सीकर, बाबूलाल जांगिड़ पालड़ीवाले, मामचंद पिलानी, कन्हैयालाल जांगिड़ सांवलोदा, चिरंजीलाल जांगिड़ कैरू, चौथमल जांगिड़ नीमकाथाना, सुभाषचंद जांगिड़ परसरामपुरा, मेघराज जांगिड़ देवगांव, गीगराज जांगिड़ चिराना, चंडीप्रसाद मांडासी, रवि जांगिड़, रमेश जांगिड़ गुढ़ा, परसराम जांगिड़ कोलसिया, पांचूराम, ओमप्रकाश, चौथमल आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में महिला शक्ति ने भी काफी संख्या में भाग लिया।

भाजपा चूरू द्वारा तिरंगा यात्रा कार्यशाला | विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस | राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर आयोजन

सत्यपाल मलिक को श्रद्धांजलि | वीर तेजाजी भवन, सैनिक बस्ती | पूर्व राज्यपाल और किसान नेता को याद किया

चूरू में परिवार कल्याण कार्यक्रम में सम्मान समारोह | Doctors & Health Workers Honoured | Churu News

Churu में Congress की बैठक | रफीक मंडेलिया ने BJP सरकार पर लगाए गंभीर आरोप | कांग्रेस की बड़ी तैयारी

राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता का सादुलपुर में भव्य शुभारंभ | महिला वर्ग 14, 17, 19 वर्ष | MD भाटी स्कूल

1.5 करोड़ की ठगी का पर्दाफाश | चूरू पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार | Real Estate Fraud

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here