युवाओं ने श्रम विभाग से जुड़ी समस्याएं रखीं, मंडेलिया बोले– भाजपा सरकार ने रोजगार छीनने का किया काम
चूरू। चूरू जिला मुख्यालय स्थित आथुणा मोहल्ला व वन विहार कॉलोनी में आमजन से रूबरू कार्यक्रम के दौरान राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया से मिले युवाओं ने किया स्वागत और रखी अपनी मांग। चूरू जिला श्रम विभाग से संबंधित पिछले दो वर्ष से कलेम मृत्यू सहायता योजना के अन्तर्गत 500 के करीब मृत्यू कलेम की एफडीआर वंचित, छात्रवृति लगभग 1500 पेंडिग, श्रम कार्ड 350 के करीब पेडिंग तथा 400 के करीब भाजपा सरकार के एक वर्ष पुरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में घोषणा के बावजुद डीबीडी खाते में भुगतान नही हुआ। इसे लेकर राजस्थान प्रदेष कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष रफीक मंडेलिया ने कहा कि डेड साल बनाम पांच साल का नारा देने वाली भाजपा सरकार युवाओं से रोजगार छिन रही है। कांग्रेस की पुर्ववर्ति सरकार की योजनाओं को किसी भी तरह से जनता को लाभ से वंचित कर रही है। उन्होने कहा कि श्रम विभाग से जिले ही नही पुरे प्रदेष में युवाओं को बेरोजगार किया जा रहा है। एनजीओ के माध्यम से अपने चहितों को लाने के लिए कई वर्षो से श्रम विभाग में कार्यरत कॉन्ट्रेट पर लगे हुए युवाओं को एक्सटेंषन नही दिया जा रहा है। इसके कारण संविदाकर्मी बेरोजगार हो रहें है। इससे पहले भी संविदा पर लगे युवाओं को भाजपा सरकार आते ही योजगर मुक्त कर दिया गया।इस दौरान पूर्व सभापति गोविन्द महनसरिया, शहर ब्लॉक अध्यक्ष असलम खोखर, देहात ब्लॉक अध्यक्ष किषोर धान्धू, पंचायत समिति प्रतिपक्ष नेता धर्मेन्द्र बुडानिया, किसान नेता आदूराम न्यौल, जिला उपाध्यक्ष जमील चौहान, प्यारेलाल दानोदिया, सीताराम खटीक, तोफिक खान, तारिख नागौरी, शाहरूख खान, अजीज दिलावरखानी, संजय भाटी, समीउल्लाह, अली मो. भाटी, योगेष ढाका, हेमन्त सिहाग, अनीस खान, आबिद खान जाबासरिया,आरिफ रिसालदार, एडवोकेट अनीस खान सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद रहें