मुकुंदगढ़।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक और संघ की पाक्षिक पत्रिका पाथेय कण के प्रधान संपादक माणक सिंह देवलोक गमन पर मंडावा में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। खंड कार्यवाह जयप्रकाश कुमावत ने बताया कि संघ के विभाग कार्यवाह पवन दाधीच, खंड संघ चालक प्रेमपाल, मुख्य मार्ग प्रमुख कैलाश, ग्राम विकास प्रमुख मुरारी ने माणकजी के प्रचारक जीवन के प्रेरणा देने वाले किस्सों को याद किया कि माणक जी अपने अंतिम क्षणों में भी भारत माता को समर्पित गीत ही गुनगुनाते रहे। कार्यक्रम में सह खंड कार्यवाह जयपाल, खंड प्रचारक अभिषेक, मंडावा नगर कार्यवाह सीताराम, सज्जन दीनवा, रामलाल, सद्भावना कार्य प्रमुख परमेश्वरलाल, प्रौढ़ कार्य प्रमुख घनश्याम, शारीरिक शिक्षण प्रमुख मनमोहन टेलर, धर्म जागरण संयोजक रणवीर सिंह, मुख्य मार्ग प्रमुख सतवीर सिंह, सतीश, सामाजिक समरसता प्रमुख एडवोकेट भवानीशंकर, कुटुंब प्रबोधन प्रमुख चंद्रप्रकाश, मुकुंदगढ़ उपखंड कार्यवाह मुकेश सैनी, सेवा प्रमुख दिनेश चेजारा, अमरचंद सीरियासर, देवीसिंह कुमास, रजत और संघ के स्वयंसेवकों ने पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी और दो मिनट का मौन धारण कर आत्मा की सद्गति के लिए परमात्मा से प्रार्थना की।