जड़ी-बूटी दिवस पर औषधीय पौधों का रोपण

0
16

योगाचार्य बालकृष्ण के जन्मदिवस पर महिला पतंजलि योग समिति की पहल

हनुमानगढ़। हिमांशु मिढ्ढा

सेंट्रल पार्क में रविवार को महिला पतंजलि योग समिति की ओर से योगाचार्य बालकृष्ण जी के जन्मदिवस को जड़ी-बूटी दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर समिति की तहसील प्रभारी अचला के नेतृत्व में औषधीय पौधों का रोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में समिति की सदस्याओं और स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया तथा 10 विभिन्न औषधीय पौधे लगाकर पर्यावरण संरक्षण एवं प्राकृतिक चिकित्सा को बढ़ावा देने का संकल्प लिया।रतन कायाकल्प योग मन्दिर की योगाचार्य अचला ने उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि हमारे जीवन में पौधों का अत्यंत महत्वपूर्ण स्थान है। वे न केवल पर्यावरण को शुद्ध करते हैं, बल्कि अनेक रोगों की चिकित्सा में भी सहायक होते हैं। उन्होंने अपील की कि प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार के किसी सदस्य के नाम पर कम से कम एक औषधीय पौधा अवश्य लगाए और उसकी नियमित देखभाल करे।अचला ने बताया कि योगाचार्य बालकृष्ण ने आयुर्वेद और जड़ी-बूटी आधारित चिकित्सा पद्धति को वैश्विक स्तर पर प्रतिष्ठा दिलाई है। उनके जीवन और कार्यों से प्रेरणा लेकर समाज में औषधीय पौधों के प्रति जागरूकता फैलाना हम सभी की जिम्मेदारी है। उन्होंने बताया कि रोपित किए गए पौधों में तुलसी, अश्वगंधा, गिलोय, एलोवेरा, नीम, आंवला जैसे औषधीय गुणों से भरपूर पौधे शामिल हैं। इस अवसर पर समिति की अन्य सदस्यों ने भी औषधीय पौधों के गुणों और उनके दैनिक जीवन में उपयोग को लेकर विचार साझा किए। कार्यक्रम के अंत में सभी ने मिलकर पौधों की देखभाल और प्राकृतिक चिकित्सा पद्धति को अपनाने का संकल्प लिया।

प्रेसवार्ता में विधायक हरलाल सहारण ने शहर के चहुमुखी विकास के लिए प्रमुख योजनाओं की जानकारी दी

Churu के Taekwondo खिलाड़ियों को South Korea से Black Belt मान्यता | 7 साल का खिलाड़ी बना प्रेरणा

चूरू में भारी बारिश के बाद भराव क्षेत्रों का विधायक हरलाल सहारण ने किया निरीक्षण | Churu Rain Update

बघेला गांव में राशन डीलर राजू पंडित की बहाली की मांग | चूरू DSO कार्यालय पर ग्रामीणों का प्रदर्शन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here