भाजपा नेता दहिया की कोशिशों से 32 लाख रूपए स्वीकृत

0
27

आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की मरम्मत होगी

चिड़ावा । भाजपा जिला महामंत्री राजेश दहिया के निरंतर प्रयासों से पिलानी विधानसभा क्षेत्र में आंगनबाड़ी भवनों को सशक्त बनाने के लिए 32 लाख रूपए की स्वीकृति प्राप्त हुई है।
इस स्वीकृति में स्वामी सेही, घुमनसर कलां, खुडानियां, बनगोठड़ी खुर्द, बनगोठड़ी कलां, देवरोड़, धींधवा बिचला, घंडावा, भोबिया, काजी, भगीना, तोखा का बास, भोजा का बास, पीपली, दोबड़ा, दूधवा, सुजडौला, बुडानिया, कंवरपुरा, नरहड़, नरहड़ घंडेली जोहड़ी, पटेल नगर, हरिपुरा, बजावा, गोविंदपुरा, घुमनसर खुर्द, तिगियास, सैनीपुरा, कुतुकपुरा, मंड्रेला, अरड़ावता, ओजटू के आंगनबाड़ी भवनों के मरम्मत का काम होगा। राजेश दहिया ने इस उपलब्धि के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा व महिला एवं बाल विकास मंत्री दीया कुमारी का हृदय से आभार व्यक्त किया है। यह बजट स्वीकृति पिलानी क्षेत्र में आंगनबाड़ियों को ओर अधिक सुदृढ़ करेगी एवं विद्यार्थियों को बेहतर सुविधाओं से युक्त शैक्षणिक वातावरण प्रदान करेगी।

चूरू ने बनाया अंगदान में रिकॉर्ड | डॉ. एम.एम. पुकार की मुहिम लाई रंग | Organ Donation in Rajasthan

राजस्थान की विलुप्त होती भांड कला को मिली नई पहचान, अभिषेक पारीक के वीडियो को मिला राष्ट्रीय सम्मान

महंतगणपति दास,भालचंद्र शर्मा, वैद्यशांत शर्मा, चंदनमल बहड़ ने 1930 में धर्मस्तूप पर फहराया था तिरँगा

स्मार्ट मीटर के खिलाफ कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन | राहुल कस्वां बोले – सरकार कर रही स्मार्ट लूट

जिला प्रभारी मंत्री अविनाश गहलोत ने किया बागला बालिका स्कूल का निरीक्षण | Churu School Visit 2025 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here