राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बिया मे भरे बरसाती पानी को सरपंच एवं ग्रामीणो के सहयोग से करवाया गया खाली।
पाली। पाली के निकटवर्ती राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लाम्बिया मे पिछले दिनो मानसून सक्रिय होने के कारण हुई बरसात से विद्यालय परिसर मे बरसाती पानी जमा होने के कारण विधार्थियो को होने वाली परेशानी को देखते हुए स्थानीय सरपंच एवं ग्रामीणो की सहायता से मंडपम्प लगवाकर पानी निकासी करवाई गई।कार्यवाहक संस्था प्रधान श्रीमती मधुमिता ने बताया कि जिले मे पिछले दिनो मानसून सक्रिय होने के कारण हुई बरसात से विद्यालय परिसर मे घूटनो तक बरसाती पानी जमा हो गया था। जिसकी निकासी नही होने के कारण विधार्थियो को विद्यालय आने मे काफी परेशानियो को सामना करना पड रहा था। स्थिति यहा तक आ गई थी कि कुछ दिन अध्यापन कार्य स्थानीय सरपंच मदन राठौड एवं ग्रामीणो के सहयोग से गुलाराम आश्रम मे करवाना पडा । विपरित परिस्थिियो की जानकारी पर मुख्य ब्लाॅक शिक्षा अधिकारी समग्र शिक्षा पाली दिलीप करमचंदानी एवं ए.सी.बी.ई.ओ.धर्मेन्द्र पालरिया द्वारा संस्था प्रधान के सहयोग से सरपंच एवं स्थानीय ग्रामीणो से संपर्क करने पर उन्होने विधाथी हित को ध्यान मे रखते हुए अपने स्तर मड पंप की व्यवस्था कर पानी की उचित निकास के साथ ही शिक्षा व्यवस्था सुचारु करवाई। जिससे उनके विद्यालय जाने की राह आसान हुई। सेवा के इस पुनित कार्य मे सुरेश देवासी,मोहन लाल प्रजापत,मनोहर नायक, कन्हेयालाल शर्मा,मुकेश पुरी, चौथाराम भोपाजी,मोतीलाल,कुष्ण मुरारी, पोखर बा आदि का सहयोग रहा।