दो कारों से हो रही थी तस्करी, डीएसटी व सदर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में खुलासा
चूरू | एनएच-52 स्थित ढाढर टोल प्लाजा के पास सदर थाना पुलिस और डिस्ट्रिक्ट स्पेशल टीम (DST) की संयुक्त कार्रवाई में 3 लाख रुपये मूल्य की डोडा पोस्ट की बड़ी खेप पकड़ी गई। इस कार्रवाई में पुलिस ने दो कारों सहित चार तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद डोडा पोस्ट का वजन करीब 40 किलो बताया गया है।
सदर थाना अधिकारी बलवंत सिंह ने बताया कि टीम द्वारा ढाढर टोल के पास नाकाबंदी की जा रही थी, तभी एक संदिग्ध कार को रुकने का इशारा किया गया। कार चालक पुलिस को देखकर फरार होने लगा, लेकिन पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए कार को रुकवा लिया। पूछताछ में सामने आया कि यह कार एक अन्य कार को एस्कॉर्ट कर रही थी, जिसमें डोडा पोस्ट था।
पुलिस ने जब दूसरी कार की तलाश की, तो वह पास में ही एक ट्रक के पीछे क्षतिग्रस्त हालत में खड़ी मिली। कार की तलाशी लेने पर उसमें कट्टों में भरा डोडा पोस्ट मिला।पुलिस ने मौके से हरियाणा निवासी रामनिवास, सरजीत सिंह, राजविंदर सिंह और लवप्रीत शर्मा को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी नागौर से डोडा पोस्ट लेकर हरियाणा तस्करी कर ले जा रहे थे।पुलिस ने दोनों कारों को जप्त कर लिया गया है और डोडा पोस्ट की अनुमानित कीमत 3 लाख रुपये बताई जा रही है। मामले की विस्तृत जांच दूधवाखारा थाना अधिकारी हंसराज गुर्जर को सौंपी गई है