चूरू। कलेक्ट्रेट में जिला टेन्ट लाईट डीलर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने सरदारशहर में दर्ज मामले में सही व निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर एसपी को ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष जुगल कम्मा व तहसील अध्यक्ष सिकन्दर खान बताया कि जिला टेन्ट लाईट डीलर एसोसिएशन के सदस्य बन्ने सिंह के पास सरदारशहर में शेखावत टेन्ट के नाम से टेन्ट है। जिसमें कई मजदूर टेन्ट लगाने, उतारने व सम्भालने का कार्य करते है। 11 फरवरी को मंगलचन्द के लड़के की शादी का टेन्ट लगा हुआ था। जिसमें 14 फरवरी को मांगीलाल व नौशाद अली को टेन्ट संभालने के लिए मंगलचन्द के घर करीब रात्रि 11 बजे भेजा तो वहां पहले से राजकुमार, गोविन्द, कैलाश, गौतम व मुकेश हाथो में लाठी, सरिये व बर्छी लिए खड़े थे। सभी ने मांगीलाल को कहा कि यह टेन्ट खोलकर ले जाओ। अब यहां कोई शादी नहीं है। मांगीलाल ने कहा कि हमारा मालिक कहेगा तब खोलकर ले जायेगे। कैलाश आदि नाराज होकर मजदूर मांगीलाल को जाति सूचक गालियां देने लगे और राजकुमार व मुकेश ने मांगीलाल के लाठी से सर पर मारी तभी राजेन्द्र सिंह व नौशाद भाग कर आए और मांगीलाल का बीच-बचाव किया तो नौशाद व कैलाश के सर पर लाठी की मारी जिससे नौशाद का सर फूट गया। गोतम व गोविन्द ने राजेन्द्र सिंह के हाथ पर बर्छी की मारी और राजेन्द्र सिंह की जेब से टेन्ट बुकिंग के 50 हजार) रूपये छीन लिए। शोर मचाया तो ब्रजमोहन, भवानीसिंह व सांवतसिंह आ गए, जिन्होंने बीच-बचाव कर मांगीलाल आदि को छुड़वाया। फिर राजकुमार आदि ने इन लोगों के पिछे पत्थर फेंकने शुरू कर दिये और मांगीलाल आदि अपनी जान बचा कर वहाँ से भाग आए। जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाना सरदारशहर में दर्ज करवाई गई। । पुलिस अनुसंधान अधिकारी ने आज तक ना तो मुल्जिमान को गिरफ्तार किया है और ना ही मुल्जिनान से छिनी गई राशि बरामद की गई है। परिवादी व आहतगण पर दबाव बनाने के लिए आरोपियों ने वार्ड 50 निवासी राजेन्द्र सरदारशहर से एक झूठी रिर्पोट पुलिस थाना सरदारशहर में दर्ज करवायी है जबकि घटना के समय ना तो राजेन्द्र कुमार घटनास्थल पर मौजूद था और ना ही राजवाले कुएं के पास रात्रि के करीब 10.30 बजे मौजूद था। अगर राजेन्द्र 10.30 बजे रात्रि को राजवाले कुअें के पास मोटरसाइकिल रिपेयर की दुकान पर मौजूद था तो अनुसंधान अधिकारी ने राजवाले कुंअे की सीसीटीवी फुटेज निकलवाकर अनुसंधान किया जावे और साथ में राजेन्द्र कि घटना की रात्री की कॉल डिटेल व टावर लोकेशन निकलवायी जाकर प्रकरण में शामिल की जाये। पुलिस थाना सरदारशहर जिला चूरू में दर्ज प्रकरण में सही व निष्पक्ष तफ्तीश कर मुल्जिमानों को गिरफ्तार किया जावे और छीनी गई राशी को बरामद की जाकर प्रार्थी को न्याव दिलवाया जावे। इस अवसर पर प्रदीप शर्मा, अरविन्द, प्रेम सैनी, बसन्त, कमल आदि सहित एसोसिएशन के पदाधिकारी मौजूद रहे।