चूरू। औद्योगिक की एक नंबर रोड एवी मेडिकल ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने फीता काटकर किया। नेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने कहा कि ऐसे प्लांट के खुलने से आमजन को शहर में राहत मिलेगी। आमजन को ऑक्सीजन के लिए शहर से बाहर नहीं जाना पड़ेगा। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष हरलाल सहारण, प्रधान दीपचन्द राहड़, पंस सदस्य विक्रम कोटवाद, उप जिला प्रमुख महेन्द्र न्यौल, प्रदेश मंत्री डॉ.वासुदेव चावला आदि ने अपने विचार व्यक्त किये। इस अवसर पर प्रो. मनीष चौधरी ने अतिथियों का आभार व्यक्त किया। प्लांट में आवश्यकतानुसार आमजन को सीओटू, नाईटर्स ऑक्सासाईड व ऑक्सीजन मिलेगी। इस अवसर पर धीरबास बड़ा के पूर्व सरपंच महावीर भांभू, शिव सिंह चौहान, बृजसिंह भांभु, महावीर भादू, महेन्द्र पूनिया आदि ने अतिथियों का स्वागत किया।



















