जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर पारदर्शिता एवं समयबद्धता से काम करें अधिकारी — सांसाद राहुल कस्वां

0
1339

जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद साधारण सभा की बैठक, जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने दिए अधिकारियों को बैठक में लिए गए निर्णयों के क्रियान्वयन के निर्देश, ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न मसलों पर हुआ विचार-विमर्श

चूरू । जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में गुरुवार को जिला परिषद सभागार में हुई जिला परिषद साधारण सभा की बैठक में विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श कर निर्णय लिए गए तथा अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि जिले में होने वाले विकास कार्यों एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी जनप्रतिनिधियों के समन्वय से काम काम करें ताकि जनप्रतिनिधियों के फीडबैक और अनुभव का लाभ मिले तथा कार्यों में पारदर्शिता व गुणवत्ता सुनिश्चित हो। सरकार की ओर से संचालित योजनाओं एवं विकास कार्यों का क्रियान्वयन समयबद्धता एवं पूर्ण पारदर्शिता के साथ होना चाहिए ताकि सरकार की मंशा के अनुसार इनका लाभ समुचित ढंग से आमजन को मिल सके।
जल जीवन मिशन में जिले में हो रहे कार्यों पर चर्चा करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि गांवों में पाइप लाइन डालने के लिए जो रोड तोड़ी जा रही हैं, उनकी रिपेयर सुनिश्चित करवाएं। सड़क निर्माण करने वाली एजेंसी की अनुमति से रोड़ तोड़ें तथा उनकी एनओसी के बाद ही भुगतान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार का भ्रष्टाचार व लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श करते कस्वां ने कहा कि जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए बिंदुओं को अधिकारीगण गंभीरता से लें और समुचित जवाबदेही के साथ काम करें। विकास कार्यों में गुणवत्ता से किसी प्रकार का समझौता नहीं होना चाहिए। निर्धारित मानदंडों के अनुसार काम करवाएं। सांसद कस्वां ने बिजली आपूर्ति एवं कनेक्शन में विलंब संबंधी समस्याओं का समाधान करने के निर्देश दिए और कहा कि कृषि विद्युत की आपूर्ति इस प्रकार करें कि किसानों के लिए उसका सर्वाधित बेहतर उपयोग हो। उन्होंने इन्फ्रास्ट्रक्चर में मजबूती के लिए जिले में प्रस्तावित 247 करोड़ के कार्यों पर चर्चा की और अधीक्षण अभियंता से कहा कि ये काम शीघ्र शुरू करवाएं। विद्युत से जुड़े प्रकरणों में अधिकारी जनप्रतिनिधियों को साथ लेकर काम करें और उन्हें कन्वींस करें ताकि वे आमजन को वस्तुस्थिति पता रहे और किसी प्रकार का कम्युनिकेशन गेप नहीं रहे। उन्होंने प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत किसानों की समस्याओं के समाधान के लिए ब्लॉक स्तर पर समुचित व्यवस्था के निर्देश संयुक्त निदेशक (कृषि) को दिए।
जिला कलक्टर सिद्धार्थ सिहाग ने अधिकारियों से कहा कि वे बैठक में लिए गए निर्णयों की पालना करें और जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाए गए मसलों को गंभीरता से लें। किसी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतें। विकास कार्यों के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की शिथिलता नहीं होनी चाहिए।
जिला प्रमुख वंदना आर्य ने अधिकारियों से कहा कि वे जनप्रतिनिधियों से समुचित समन्वय रखें और पूरी निष्ठा से कार्य करते हुए सरकार की योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंचाने का काम करें।

रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने अपने क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं एवं आवश्यकताओं की ओर ध्यान आकर्षित किया तथा रतनगढ शहर में बन रही सड़क के बीच डिवाइडर नहीं बनाने पर बल दिया। उन्होंने छापर-देवाणी-रामपुरा सड़क का कार्य तत्काल शुरू करने की जरूरत बताई।उप प्रमुख महेंद्र न्यौल ने बिजली, पानी, स्वास्थ्य से जुडे विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए ज्यादा बेहतर ढंग से काम किए जाने की जरूरत बताई।
तारानगर प्रधान संजय कस्वां ने विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए कहा कि विद्युत से जुड़े कार्यों में तेजी लाने के लिए विभागीय स्तर पर प्रयास होने चाहिए तथा कनेक्शन के लिए जरूरी सामग्री उपलब्ध रहे, इसके लिए भी काम होना चाहिए। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन में हो रहे कार्यों की गुणवत्ता के लिए विशेष मॉनीटरिंग की जरूरत है।
चूरू प्रधान दीपचंद राहड़ ने क्षेत्र से जुड़े विभिन्न मसले उठाए और कहा कि अधिकारी संवेदनशीलता और गंभीरता के साथ आमजन के कल्याण से जुड़े कार्य करें। उन्होंने पंचायत समिति की बैठक के दौरान सक्षम अधिकारियों के उपस्थित रहने की जरूरत पर भी बल दिया।
जिप सदस्य राजकुमार सिहाग एवं श्योकरण पोटलिया ने बिजली, पानी, फसल खरीद में पारदर्शिता सहित विभिन्न मसलों पर ध्यान आकर्षित किया। सीईओ पीआर मीणा ने बैठक कार्यवाही का संचालन किया। बैठक में सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी, पूर्व मंत्री खेमाराम मेघवाल, राजगढ़ प्रधान विनोद देवी, मालीराम सारस्वत, सुमन आजाद, तिलोकाराम कस्वां, संतोष तालणियां, श्योकरण पोटलिया, जगदीश, सोहन लाल लोहमरोड़, कमला पूनियां सहित विभिन्न सदस्यों ने ग्रामीण विकास से जुड़े बिंदुओं पर चर्चा की।
इस दौरान जिले की स्वास्थ्य सेवाओं, सड़क व आरओबी-आरयूबी निर्माण, प्रधानमंत्री फसल बीमा, पशुपालन, महानरेगा, सहित विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई और आवश्यक निर्देश दिए गए। बैठक में चूरू एसडीएम सक्षम गोयल आईएएस, एसीईओ हरी राम चौहान, एएसपी जयसिंह तंवर, डीएफओ सविता दहिया, पीएचईडी प्रोजेक्ट एसई, सानिवि एसई शिशपाल सिंह, डिस्कॉम एसई वीआई परिहार, कृषि विभाग के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह, सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, चूरू बीडीओ शर्मिला छल्लाणी, जिला परिषद सदस्य नौरंग लाल सीलू, कानी देवी, सुमन आजाद, सुमन पूनिया, लोकराम, जगदीश प्रसाद, नोरां, एडिशनल सीएमएचओ डॉ अहसान गौरी, उद्योग महाप्रबंधक नानूराम गहनोलिया, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ मेवाराम, जिला रोजगार अधिकारी वर्षा जानू, डीईओ संतोष महर्षि, सानिवि एक्सईएन बीएल सोनी, एईएन चंचल कुमारी सहित संबंधित अधिकारी, प्रधान, जिला परिषद सदस्य आदि मौजूद रहे।

CHURU में स्थानीय की उठी मांग, पर्यवेक्षक से एक सुर में बोले कांग्रेस नेता, पूर्व प्रत्याशी रफीक मंडेलिया ने बताएं फायदे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here