राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने जिला मुख्यालय पर चल रहे स्मार्टफोन वितरण शिविरों का किया अवलोकन, लाभार्थियों से किया संवाद, अधिकारियों को दिए निर्देश, कहा- महिलाओं के सशक्तीकरण की दिशा में हो रहे सार्थक प्रयास
चूरू । राजस्थान राज्य महिला आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना अंतर्गत स्वामी गोपालदास राजकीय कन्या महाविद्यालय, राजकीय पॉलीटेक्निक कॉलेज तथा सद्भावना मंडप में चल रहे स्मार्टफोन वितरण शिविरों का निरीक्षण किया और लाभार्थियों से संवाद किया। इस दौरान उन्होंने शिविर की व्यवस्थाओं को लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए और राज्य सरकार के निर्देशानुसार पात्र लाभार्थियों को लाभान्वित करने के लिए कहा। इस मौके पर लाभार्थियों ने राज्य सरकार की इस योजना की तारीफ की और कहा कि स्मार्टफोन उनके लिए बहुत उपयोगी साबित होगा। 80 वर्षीय चिड़ी देवी ने कहा कि मोबाइल आज के जमाने में बहुत काम की चीज है। आयोग अध्यक्ष रेहाना रियाज ने इस मौके पर कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के प्रत्येक वर्ग के कल्याण के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में एक से बढ़कर एक योजनाओं का सूत्रपात किया गया है। इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना महिला सशक्तीकरण की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने सूचना एवं तकनीकी क्रांति का जो आगाज किया था, उसे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आगे बढ़ा रहे हैं। आज महिलाएं जिस आत्मविश्वास से मोबाइल फोन पर अपने रोजमर्रा के काम करती हैं, वह निस्संदेह ऎसे महान नेताओं की दूरदर्शिता का ही परिणाम है।
महिला आयोग अध्यक्ष ने कहा कि योजना के माध्यम से प्रदेश की लगभग हर महिला के हाथ में मोबाइल होगा। योजना के अंतर्गत प्रत्येक स्मार्टफोन के लिए 6800 रुपये लाभार्थियों को डीबीटी किये जा रहे हैं तथा प्रारम्भ में 20 जीबी डाटा उपलब्ध करवाया जा रहा है। उन्होंने प्रसन्नता जताई कि शिविरों में महिलाओं को बिना किसी परेशानी के ससम्मान स्मार्टफोन उपलब्ध करवाने के साथ ही 3 साल के लिए निःशुल्क इंटरनेट डेटा दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिलाओं को स्मार्टफोन उपलब्ध करवाना रेवड़ी नहीं होकर महिला सशक्तीकरण का एक माध्यम है। मोबाइल के अनेक तरह के उपयोग हैं, जिनसे जीवन सुगम होता है।
उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. राजीव गांधी ने देश में आईटी क्रान्ति का सपना देखा था, जो आज साकार हो रहा है। आज राजस्थान आईटी के क्षेत्र में नंबर वन राज्य बनकर उभरा है।मुख्यमंत्री ने कहा कि स्व. राजीव गांधी दूरदृष्टा एवं महिला सशक्तीकरण के पैरोकार थे। उनकी वजह से महिलाओं को पंचायतीराज संस्थाओं में आरक्षण का लाभ मिल पाया।
स्मार्टफोन के माध्यम से महिलाओं की कल्याणकारी योजनाओं तक पहुंच एवं जुड़ाव सुनिश्चित हो सकेंगे। वे स्वयं लाभान्वित होने के साथ-साथ और महिलाओं को जागरूक कर समाज सेवा भी कर सकेंगी। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वे इस तरह की व्यवस्था सुनिश्चित करें कि कैंप में प्रतिदिन ज्यादा महिलाओं को स्मार्टफोन मिल सकें तथा किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो।
इस दौरान शिविर प्रभारी बीडीओ शर्मिला छल्लाणी, एसीपी नरेश टुहानिया आदि अधिकारियों ने शिविर में दिए जा रहे स्मार्टफोन और प्रक्रिया के बारे में जानकारी प्रदान की। इस दौरान सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय, पूर्व सरपंच रामनिवास सहारण, सॉयल डीके, सूचना सहायक अभिषेक सरोवा, हेमंत सिहाग, अरविंद भांभू, पटवारी नरेंद्र, सूचना सहायक राकेश, कनिष्ठ सहायक वीरेंद्र सहित अधिकारी, जनप्रतिनिधि, नागरिक मौजूद थे।