चूरू। राजकीय डीबी अस्पताल में राजस्थान नर्सेज संयुक्त संघर्ष समिति चूरू के बैनर तले प्रांतीय आह्वान पर दिया जा रहा अनिष्चित कालीन धरना बुधवार को दूसरे दिन भी जारी रहा।
बुधवार को चूरू ब्लॉक की ओर से दिये जा रहे धरने को संबोधित करते हुये सत्यवीर भाकर ने कहा कि यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानेगी, तो 23 अगस्त 2023 को जयपुर कूच कर रैली निकाली जायेगी। जिला संयोजक प्रदीप कुमार चौधरी ने बताया कि संविदाकाल को नेशनल लाभ देकर सरकारी सेवा से जोड़ा जाये। नर्सिंग ऑफिसर का ग्रेड पे 4800 करने सहित 11 सूत्री मांगों को लेकर यह अनिश्चितकालीन धरना जारी रहेगा। इस अवसर पर सत्यवीर भाकर, अशोक धौलपुरिया, लोकेश भाकर, रणजीत गांवड़िया, महेंद्र भाम्बू, संदीप भाकर सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित थे।