पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को लेकर आई एफ डब्ल्यूजे उतरा सड़कों पर

0
2107

CHURU : मणिपुर हिंसा के खिलाफ में कांग्रेस ने निकाला पैदल मार्च, किया विरोध प्रदर्शन

केबिनेट मंत्री खाचरियावास , आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ , मुख्य सचिव उषा शर्मा ने दिया आश्वासन

जयपुर। पिछले लम्बे समय से पत्रकार सुरक्षा कानून सहित अन्य लम्बित मांगों के लिए लगातार संघर्षरत आई एफ डब्ल्यू जे (इंडियन फैडरेशन आफ वर्किंग जर्नलिस्ट) की राजस्थान प्रदेश इकाई के आह्वान पर विभिन्न जिलों से सैकड़ों की संख्या में आए पत्रकारों ने जयपुर में जुलुस निकाल कर विरोध प्रदर्शन किया।

प्रदेश अध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ के नेतृत्व में पत्रकारों ने जयपुर के पिंक सिटी प्रेस क्लब से विधानसभा तक पैदल मार्च निकाला और सरकार के प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपने के लिए आठ सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल तैयार किया, जहां पहले अनुमति पांच फिर तीन करने पर पत्रकार आक्रोशित हो गये और विधानसभा के बाहर ही धरने पर बैठ गये। बरसात की बूंदें भी पत्रकारों को विचलित नहीं कर पाई और वह चार घंटे वहीं सड़क पर डटे रहे ।

पुलिस प्रशासन की समझाइश के लम्बे दौर के पश्चात केबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने एक दस सदस्यीय प्रतिनिधि मंडल को विधानसभा बुलाया और ज्ञापन लेते हुए कहा कि पत्रकारों की सभी मांगे पूर्णतः वाजिब हैं। पूर्व में भी उन्होंने स्वयं आगे बढ़कर पत्रकारों की इस मांग का समर्थन किया था और आज भी अपने वादे पर कायम है। वे मुख्यमंत्री से मिलकर पत्रकार सुरक्षा कानून की मांग को पुरजोर तरीके से उठाएंगे ।उसके पश्चात प्रतिनिधि मंडल सचिवालय में आरटीडीसी चैयरमेन धर्मेन्द्र राठौड़ तथा मुख्यसचिव उषा शर्मा से मिला जहां उन्होंने अपनी मांगों की विस्तृत जानकारी देते हुए संगठन की गतिविधियों से अवगत कराया।
जिस पर उन्होंने संगठन से कुछ अन्य जानकारियां भी मांगी और पत्रकार सुरक्षा कानून के विभिन्न राज्यों के मसौदों के अनुरूप ही राजस्थान प्रदेश में भी इसे क्रियान्वित करवाने का आश्वासन दिया ।

CHURU : भाजपा ने किया ऐलान, अब नहीं सहेगा राजस्थान, प्रदेश उपाध्यक्ष ने प्रेसवार्ता में दी जानकारी

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here