क्षय रोगियों को रेडक्रॉस सोसायटी ने प्रदान किए पोषण आहार किट

0
658

CHURU : रेडक्रॉस सोसायटी ने 50 टीबी रोगियों को दिए पोषण आहार किट

चूरू। राजस्थान नि-क्षय सम्बल योजना के अन्तर्गत निक्षय मित्र बन कर रेडक्रॉस सोसायटी चूरू ने रविवार को डीआईसी हॉल चूरू में टीबी रोगियों को पौष्टिक आहार किट का वितरण किए। जिसमें 50 टीबी रोगियों को पोषण सामग्री दी गई।

कार्यक्रम में टीबी मरीजों को आटा, मिक्स दाल, तेल, नमक आदि पोषण सामग्री का वितरण किया गया। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज कुमार शर्मा ने जिले के भामाशाहों से अपील की राजस्थान निक्षय सम्बल योजना के तहत नि-क्षय मित्र बनकर टीबी रोगियो को पोषण, शिक्षा व रोजगार के रूप में सहायता करें।
रेडक्रॉस सोसायटी चूरू के उपाध्यक्ष श्यामसुन्दर शर्मा एवं सचिव रघुनन्दन शर्मा ने बताया की टीबी मरीजों को पोषण सामग्री से टीबी से लड़ने में सहायता मिलती है तथा रोग प्रतिरोधक क्षमता का विकास होता है। संस्था विभिन्न क्षैत्रों में सेवा का कार्य कर ही है।

जिला टीबी रोग अधिकारी डॉ. वेदप्रकाश सातड़ा ने बताया की प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान की आगामी 100 दिवसीय कार्य योजना में इस गतिविधि को शामिल किया गया है साथ ही बताया की टीबी रोग होने का मुख्य कारण शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाना है। टीबी रोग से सक्रंमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने पर हम टीबी रोग से ग्रस्त हो जाते है। क्षय रोगियों को नियमित उपचार के साथ सम्पूर्ण प्रोटिन युक्त पोषण लेना भी जरूरी होता है। टीबी बचाव सम्बन्धित जानकारी एवं ईलाज के दौरान क्या-क्या सावधानी बरती जावें साथ ही टीबी मरीजों को बताया की पोषण आहार में सभी प्रकार की दालें, सोयाबीन एवं प्रचुर प्रोटीन वाला आहार लेना चाहिए। उक्त कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी के जगदीश सरार्फ, जगदीश प्रसाद शर्मा, दीपक शर्मा, जिला क्षय निवारण केन्द्र के कार्मिक चिन्तन सिहं, गजेन्द्र सिंह, बलवान पुनियां, बन्ने सिंह, गोविन्द ढ़ाका, अशोक कुमार आदि ने भागीदारी दी।

CHURU : डॉ वासु चावला व पंकज गुप्ता को प्रदेश कार्यकारिणी में शामिल करने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

CHURU : ग्रीष्मकालीन प्रतिभा खोज प्रशिक्षण शिविर का समापन, खिलाडिया को वितरित की गई स्पोर्ट्स किट,

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here