मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में आने वाले लोगों के लिए कंबल दान करने पर भामाशाह सारस्वत का किया सम्मान
चूरू। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज में बुधवार को भामाशाह श्रीकिशन सारस्वत का सम्मान किया गया। मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ एमएम पुकार, प्रो. सीताराम गोठवाल, डॉ गजेंद्र सक्सेना, डीबी अस्पताल अधीक्षक डॉ शरद जैन, डॉ बीएल नायक, डॉ इकराम हुसैन आदि ने सारस्वत का सम्मान किया। इस मौके पर डॉ पुकार ने सारस्वत की सराहना करते हुए कहा कि दूसरों की भलाई के लिए किया गया दान, कमाए गए धन की सर्वोत्तम गति है। उन्होंन कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को यथायोग्य दान दूसरों की भलाई के लिए करना चाहिए। अर्जन के साथ विसर्जन का गणित जो व्यक्ति समझ लेता है, वही मानवता का सच्चा सेवक है। उन्होंने कहा कि कोविड महामारी के समय में लोगों ने शासन, प्रशासन और मेडिकल डिपार्टमेंट के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग दिया, यही वजह है कि हम लोग इस महामारी का सामना कर सके हैं। इस दौरान कॉलेज एवं अस्पताल से जुड़े संबंधित व्यक्ति मौजूद रहे।उल्लेखनीय है कि सहायक लेखाधिकारी भामाशाह श्री किशन सारस्वत द्वारा बुधवार को अपने जन्मदिन के अवसर पर मेडिकल कॉलेज एवं डीबी जनरल जिला अस्पताल में जरूरतमंदों के लिए सौ कंबल प्रदान की गई हैं। इससे पूर्व उनके द्वारा कोविड-19 के दौरान आरएमआरएस को 51 हजार रुपए का सहयोग किया था।