बेटियों को करेंगे प्रोत्साहित तो बेटियां करेंगी नाम रोशन

0
383

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रतनगढ़ के केसरी देवी लोहिया बालिका कॉलेज में हुई जागरूकता कार्यशाला व प्रतियोगिता

रतनगढ़। राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कस्बे के केसरीदेवी लोहिया राजकीय बालिका महाविद्यालय में सोमवार 24 जनवरी 2022 को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग तथा पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ की ओर से जिलास्तरीय जागरूकता कार्यशाला व बालिकाओं की विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुये मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. मनोज शर्मा ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं को प्रोत्साहित करने कर दिन है। बेटियां प्रोत्साहित होगी तो परिवार के साथ समाज का भी नाम रोशन करेंगी। उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. देवकरण गुरावा बेटियों को हर क्षेत्र में आगे आने का आव्हान किया। कार्यशाला में उन्होंने बेटियों को विभिन्न कानूनों की भी जानकारी दी। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. मनीष तिवाड़ी ने कहा कि खेल प्रतियोगिता से लेकर प्रशासनिक अधिकारियों व अंतरिक्ष में उड़ान से लेकर कठिन पहाड़ियों की चोटियां पर परचम लहराने में बेटियां आगे आ रही हैं। जिला आशा समन्वयक फरजाना ने चिकित्सा विभाग की ओर से संचालित मुखबिर योजना के बारे में बताया। उन्होंने बताया कि मुखबिर योजना में कोई भी राज्य स्तरीय टोल फ्री नम्बर 104 अथवा 108 तथा वाटसअप नम्बर 9799997795 पर कॉल कर भू्रण लिंग परीक्षण करने वालों की सूचना दे सकते हैं। उन्होंने बताया कि सूचना के सत्यापन के बाद न्यायालय में केस फाइल होने पर मुखबीर को तीन लाख तक की राशि का पुरस्कार भी दिया जाता है। जिला पीसीपीएनडीटी समन्वयक ने पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने एक्ट के प्रावधान के बारे में बताते हुये कहा कि एक्ट के तहत गर्भवती महिला के भू्रण लिंग की जांच करने पर सजा व जुर्माने का प्रावधान किया गया हैं। इस दौरान बालिकाओं को पीसीपीएनडीटी एक्ट के बारे में पीपीटी व शार्ट फिल्म के माध्यम से जानकारी दी। कॉलेज कार्यवाहक प्राचार्य राजेन्द्र कुमार सुथार ने बालिकाओं को कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये शपथ दिलवाई। इस अवसर पर सह आचार्य डॉ. गजेन्द्रदान चारण, मिनाक्षी तंवर, पवन शर्मा, महेश चौबदार, डॉ. राकेश महरिया उपस्थित रहे।

पोस्टर व नारालेखन प्रतियोगिता में विजेता हुये सम्मानित

राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर कॉलेज में कन्या भू्रण हत्या रोकने के लिये बालिकाओं की पोस्टर व नारालेखन तथा कविता प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में अंबिका इंदौरिया को प्रथम पुरस्कार, प्रियंका जांगिड़ को द्वितीय पुरस्कार तथा तृतीय पुरस्कार रश्मि चौमाल को मोंटेटो दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here