
रतनगढ़। देवकिशन स्मृति सेवा समिति रतनगढ़ द्वारा आज श्री कृष्ण पींजरापोल गौशाला व चिकित्सालय में घायल व दुर्घटनाग्रस्त गौवंश के समुचित उपचार हेतु 1200 बेंडेज प्रदान की गयी। गौशाला समिति के अध्यक्ष अशोक रांकावत ने बताया कि समिति समय समय पर आवश्यकतानुसार दवाईयां व सर्जीकल सामग्री उपलब्ध कराती रहती है जिससे घायल व दुर्घटनाग्रस्त गवंश की चिकित्सा में बहुमूल्य सहयोग मिलता है।
इस अवसर पर समिति अध्यक्ष विश्वनाथ सोनी, सीताराम जांगिड़, देवेन्द्र यादव, सीताराम शर्मा, नरोत्तम लाल सोनी, वैध लक्ष्मीनारायण शर्मा, रणजीत सिंह चौधरी, लक्ष्मीनारायण शर्मा सात्यूं व मुरारीलाल पारीक डॉक्टर राजकुमार उमेश सुरेका सहित गौशाला के सेवाकर्मी उपस्थित थे।।
















