आसलू के उप स्वास्थ्य केंद्र के यथावत संचालन के लिए शिविर में मंजूरी दी

0
292

चूरू। जिले के लाखाऊ ग्राम पंचायत मुख्यालय पर मंगलवार को आयोजित शिविर में ग्राम आसलू और लाखाऊ के ग्रामीणों ने आसलू में उप स्वास्थ्य केंद्र को यथावत रखने के लिए पुरजोर मांग रखी। शिविर में आये कांग्रेस नेताओं पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, रियाजत खान,सरपंच विजेंद्र, रामनिवास सहारण, महावीर नेहरा, चिमनाराम कारेल,बशीर खान, विकास मील,सुरेश चारण, भंवरू खान,इमरान खान,नोपाराम लुगरिया आदि ने शिविर प्रभारी एसडीएम अभिषेक खन्ना को बताया कि सरकार द्वारा नया उप स्वास्थ्य केंद्र भवन जंगल मे बनाया गया है, जहां जाने के लिए आसलू और लाखाऊ के ग्रामीणों को हाइवे पार करके जाना पड़ेगा। ऐसे में महिलाओं, बुजुर्गों और बच्चों के लिए यह असुविधाजनक है और कभी भी जानलेवा साबित हो सकता है। ग्रामीणों ने कहा कि उप स्वास्थ्य केंद्र बरसों से लाखाऊ-आसलू गांवों के मध्य आबादी में संचालित हो रहा है जो कि ग्रामीणों के लिए सुविधाजनक है। यदि नया भवन ही बनाना है तो उसी के आसपास कोई जमीन देखकर नया भवन निर्माण किया जा सकता है। जमीन और भवन निर्माण के लिए दानदाता भी गांव में तैयार हो सकते हैं लेकिन जबरन हाइवे क्रॉस करवाना ग्रामीणों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। एसडीएम ने ग्रामीणों को संबंधित अधिकारियों से बात कर आश्वस्त किया कि लखाऊ गांव में उप स्वास्थ्य केंद्र यथावत रहेगा व नया आसलू स्टेशन पर शुरू कर दिया जाएगा। शिविर के दौरान पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत करवाया और जागरूक रहकर लाभ उठाने की बात कही। रियाजत खान ने कहा कि यह राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की संवेदनशीलता ही है कि प्रशासन के सभी अधिकारी गांवों में जाकर लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं और समस्याओं का निस्तारण कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here