जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर काम करें अधिकारी

0
829

जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में हुई जिला परिषद साधारण सभा की बैठक में सांसद राहुल कस्वां, विधायक राजेंद्र राठौड़, विधायक अभिनेष महर्षि सहित जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों ने विभिन्न बिंदुओं पर किया विचार-विमर्श

चूरू। जिला प्रमुख वंदना आर्य की अध्यक्षता में शुक्रवार को आयोजित जिला परिषद साधारण सभा की बैठक में सांसद राहुल कस्वां, विधायक राजेंद्र राठौड़, विधायक अभिनेष महर्षि, जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा सहित अधिकारियों एवं जनप्रतिनधियों ने ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न मसलों पर विचार-विमर्श किया। बैठक में महात्मा गांधी नरेगा अंतर्गत 292318.17 लाख रुपए की वार्षिक कार्य योजना तथा 66723.51 लाख की पूरक वार्षिक कार्य योजना, 15 वां वित्त आयोग 5 प्रतिशत जिला परिषद राशि वार्षिक कार्ययोजना 2021-22 का अनुमोदन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख वंदना आर्य ने कहा कि सभी अधिकारी जनप्रतिनिधियों के साथ समन्वय बनाकर इस तरह से कार्य करें कि गांवों के विकास को एक दिशा मिले और छोटे-छोटे कार्यों के लिए लोगों को परेशान नहीं होना पड़े। उन्होंने कहा कि अधिकारी जिला परिषद की बैठक में लिए गए निर्णयों की बिंदुवार पालना सुनिश्चित करें और विभिन्न कार्यों की प्रगति रिपोर्ट से लगातार संबंधित जनप्रतिनिधियों को अवगत करवाएं। उन्होंने कहा कि गांवों के विकास से जुड़े कार्यों एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
बैठक को संबोधित करते हुए सांसद राहुल कस्वां ने कहा कि ग्रामीण विकास के किसी भी कार्य का प्लान बनाते समय अधिकारी संबंधित जनप्रनिधियों की राय को महत्त्व दें, क्योंकि उन्हें धरातल की जरूरतों एवं आने वाली कठिनाइयों का व्यावहारिक ज्ञान रहता हैै। सामुदायिक शौचालय बनाते समय नेशनल हाइवे, स्टेट हाइवे पर बसे गांव, प्रमुख तीर्थस्थल आदि को प्राथमिकता दें क्योंकि वहां लोगों का आवागमन ज्यादा रहता है। उन्होंने कहा कि बैठकों में जिन मसलों का अनुमोदन हो, सभी सदस्यों को उनकी जानकारी समय रहते दी जानी चाहिए, ताकि वे उसका अध्ययन कर सकें। उन्होेंने कहा कि यदि तकनीकी अधिकारी विभिन्न कार्यों का तकमीना समय से नहीं बनाकर देते हैं, तो उन्हें दंडित किया जाए, जिस पर एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी ने कहा कि ऎसे जेटीए को नोटिस देकर उनकी सेवाएं समाप्त कर दी जाएंगी। सांसद ने डिस्कॉम एसई से डिमांड नोटिस जमा करा चुके किसानों को जल्द कृषि कनेक्शन देने की बात कही। उन्होंने कहा कि जल जीवन मिशन की बारीकी से मॉनीटरिंग करें, इसमें अभी रह गई कमी बाद में लोगों को परेशान करेगी। चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि नई पंचायतों के भवन के लिए भूमि आवंटन कराएं तथा उसके लिए राज्य स्तर से बजट की व्यवस्था के लिए लिखें। ग्राम सभाओं की बैठक की सूचना संबंधित सभी जनप्रतिनिधियों को इसकी सूचना जानी चाहिए। उन्होेंने कहा कि पेयजल एवं विद्युत आपूर्ति में गुणवत्ता रहनी चाहिए। जलाशयों की नियमित सफाई होनी चाहिए।
रतनगढ़ विधायक अभिनेष महर्षि ने जनहित से जुड़े विभिन्न मसलों पर चर्चा करते हुए राजलदेसर डिस्कॉम एईएन की सेवाओं पर असंतोष जताया। उन्होंने उप वन संरक्षक से कहा कि वन विभाग की भूमि पर सैकड़ों वर्षों से रह रहे लोगों को पक्षपातपूर्ण ढंग से परेशान किया जा रहा है जो उचित नहीं है। उन्होंने छापर का ऑक्सीजन प्लांट शीघ्र शुरू कराने के लिए सीएमएचओ को निर्देश दिए। उन्होंने सानिवि एसई से कहा कि विधायकों की अनुशंषा से मिसिंग लिंक का निर्माण कराएं। राजगढ़ ब्लॉक में जनप्रतिनिधि से दुव्र्यवहार करने वाले कार्मिक पर अनुशासनात्मक कार्यवाही का प्रस्ताव लिया गया। जिला कलक्टर साँवर मल वर्मा ने विभिन्न योजनाओं में जिले की प्रगति की जानकारी दी और आश्वस्त किया कि बैठक में लिए गए निर्णयों की पालना सुनिश्चित की जाएगी। बैठक में उप प्रमुख महेंद्र सिंह न्यौल, मोहन लाल आर्य, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, तारानगर प्रधान संजय कस्वां, सुजानगढ़ प्रधान मनभरी देवी, बीदासर संतोष मेघवाल, रतनगढ़ मोहिनी खीचड़, सरदारशहर निर्मला राजपुरोहित, संतोष तालणियां, सोेहन लाल लोहमरोड, सुनीता बेरवाल, अनीता, राजेश कंवर, कमला पूनिया, सुमन आजाद, तिलोकाराम कस्वां, मालीराम शर्मा आदि ने ग्रामीण विकास से जुड़े विभिन्न बिंदुओं पर ध्यानाकर्षण किया, जिस पर जिला कलक्टर ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में एडीएम पीआर मीना, सीईओ सत्तार खान, एसीईओ डॉ नरेंद्र चौधरी, एएसपी योगेंद्र फौजदार, एसीएफ राकेश दुलार, डिस्कॉम एसई के के कस्वां, पीएचईडी एसई जेआर नायक, एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, डीवाईएसपी ममता सारस्वत सहित अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here