अब झोथड़ा के ग्रामीण मिलेंगे तो करेंगे हरित प्रणाम

0
965

तारानगर ब्लॉक में मटका पद्धति से पौधरोपण पकड़ रहा जोर, हरित तारानगर अभियान के तहत झोथड़ा पंचायत में मटका पद्धति से लगाए 101 पौधे, महानरेगा योजना में श्रमिकों ने लगाए मरूस्थलीय पौधे, तारानगर पंचायत समिति की 33 ग्राम पंचायतों में चल रहा हरित तारानगर अभियान

तारानगर। तारानगर की ग्राम पंचायत झोथड़ा में ग्रामीण एवम पंचायत राज की महानरेगा योजना के तहत वृहद वृक्षारोपण अभियान के तहत हरित तारानगर कार्यक्रम में सरपंच मोहरसिंह धाणक के नेतृत्व में गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के परिसर में 500 पौधे लगाये गए। इस दौरारा 101 महिलाओं ने हरियाली के मंगल गीत गाते हुए मरुस्थलीय पेड़ जाल, रोहिडा़, खेजडी़, नीम के पौधे मटका पद्धति से लगाये। विकास अधिकारी
ने बताया कि इस वृक्षारोपण अभियान में पुरातन मटका पद्धति का उपयोग किया गया है जो मरुप्रदेश में एक प्रभावी जल सरंक्षण विधि मानी जा रही है। मीणा ने बताया कि जो मटका पद्धति आज पौधारोपण में काम में ली गयी, इसका शुभारंभ भी सर्वप्रथम मिखाला पंचायत में किया गया था। वहां सफल रहने पर सभी 33 पंचायतों में मटका पद्धति से पौधरोपण करवाया जा रहा है जिससे जल व समय की बचत हो सके। इस अवसर पर विकास अधिकारी मीणा ने पेड़ को अपना घर सदस्य मानने व विवाह शादी या अन्य कार्यक्रमों में भोजन को व्यर्थ न करने की शपथ दिलाई। मातृ शक्ति को वृक्षारोपण अभियान से जुड़ने और हरित तारानगर अभियान को सफल बनाने में अपनी अपनी भूमिका निभाने का आह्वान किया।
पंचायत शिक्षा अधिकारी सुभाष चंद मीणा ने कहा कि एक एक पौधे को वृक्ष बनाना हमारी सब की जिम्मेदारी है। कार्यक्रम में गंगाराम कस्वां, हनुमानाराम धिन्धवाल, पूर्व सरपंच सीताराम शर्मा, सुखराम जांगिड़, ग्राम विकास अधिकारी ओंकार सिंह राजवी, बिरजाराम मेघवाल सहित गांव के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here