अलवर : पुलिस व गौतस्करों के बीच मुटभेड, क्यूआरटी टीम का 1 जवान घायल, 5 बदमाश गिरफ्तार

0
636

अलवर। पुलिस की सतर्कता के चलते सोमवार रात वारदात को अंजाम देने आए 5 बदमाशों को पुलिस की क्यूआरटी टीम ने हथियारों के साथ गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार मालाखेड़ा थाना क्षेत्र में वारदात को अंजाम देने आए बदमाशों ने पुलिस द्वारा रोके जाने पर पुलिस टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसमें क्यूआटी टीम का जवान मनीष पैर के लिचले हिस्सें में गोली लगने से घायल हो गया। घायल जवान को तुरन्त अलवर के राजकीय राजीव गांधी अस्पताल पंहुचाया गया। पुलिस ने जवाबी कार्रवाही करते हुए पांचों बदमाशों का पीछा किया तथा मालाखेडा हाइवे पर मय हथियार गिरफ्तार कर लिया।घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस अधीक्षक आईपीएस तेरस्वनी गौतम भी अस्पताल पहुंची और घायल जवान का हालचाल जाना।पुलिस अधीक्षक आईपीएस तेजस्वनी गौतम ने बताया कि क्यूआरटी के जवान मनीष की हालत खतरे से बाहर है। उन्हौंने बताया कि डीजीपी व आईजी ने भी घटना का ब्योंरा लिया है।बदमाशों को गिरफ्तार करने वाली टीम को पुरस्कृत किया जाएगा तथा गेलेंट्री अवार्ड के लिए नाम ​भी भेजे जाएंगें।घटना की सूचना पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमन मीना व डीएसपी अमित कुमार भी मालाखेड़ा थाने पहुंचे। बदमाशों से पूछताछ जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here