संगरिया में महेश नवमीं पर रुद्राभिषेक का आयोजन

0
852

संगरिया. स्थानीय माहेश्वरी सभा, युवा संगठन व महिला मंडल द्वारा माहेश्वरी समाज के उत्पति दिवस महेश नवमीं पर गुरुवार शाम को गोपाल सेवा सदन में रुद्राभिषेक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पंडित महावीर शास्त्री द्वारा शिव तांडव पाठ किया गया। इस अवसर पर पंडित सुभाष शर्मा व पंडित मनोज शर्मा द्वारा जलाभिषेक, श्रृंगार, पूजन व आरती करवाई गई। कार्यक्रम में उपस्थित महिला मंडल सदस्यों ने शिव चालीसा पाठ किया। इस अवसर पर माहेश्वरी सभा के कृष्ण भगवान बिहाणी, ओमप्रकाश करवा, प्रदीप सोमानी, युवा संगठन के महेश लखोटिया व अनिल गट्टाणी ने पूजन में भाग लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए उत्तर राजस्थान प्रादेशिक माहेश्वरी युवा संंगठन के प्रवक्ता कपिल करवा ने महेश नवमीं से जुड़े इतिहास व महत्व के बारे में बताया। उन्होने समाज द्वारा आयोजित गतिविधियों की जानकारी देते हुए कहा कि पूरे देश में यह आयोजन हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस अवसर पर डॉ.जयंत माहेश्वरी, नवनीत पेड़ीवाल, सुनील लखोटिया, गौरव सोमानी, दीपक पेड़ीवाल, रोहित लखोटिया, सुमित गट्टाणी सहित महिला मंडल व युवा संगठन के सदस्य उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here