सभापति और आयुक्त ने किया सीवरेज पम्पिंग हाउस का निरीक्षण

0
322

सीवरेज नालो की सफाई को लेकर ठेकेदारो को निर्देश

चूरू।पुनीत सोनी।

आगामी मानसून और बरसात के मौसम के मध्यनजर आने वाले दिनो में सीवरेज एवं ड्रेनेज के नाले, नालियो की व्यवस्था सुचारू बनी रहे इसी के मध्यनजर सीवरेज के नाले, नालियो की सफाई के सम्बन्ध में सभापति पायल सैनी, आयुक्त हेमाराम चैधरी एवं अधिशाषी अभियन्ता आत्माराम प्रजापति ने संबंधित ठेकेदारो के साथ जौहरी सागर पर स्थित सीवरेज पम्पिंग स्थल की सम्पवैल की सफाई के कार्य का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदारो को समस्त मोटर एवं पम्पो आदि की अच्छी तरह सार सम्भाल कर व्यवस्थाये चाक चैबंद करने के निर्देश दिये। सभापति पायल सैनी ने बताया कि गत कई दिनो से सीवरेज के नाले एवं नालियो की साफ-सफाई नहीं होने की शिकायते प्राप्त हो रही थी सफाई के अभाव में लोगो को काफी परेशानी हो रही थी इसी को मध्यनजर रखते हुये उन्होने सीवरेज पम्पिंग स्टेशन का निरीक्षण कर संबंधित ठेकेदारो को तत्काल व्यवस्थाओ में सुधार करते हुये सीवरेज के नाले, नालियो की सफाई का कार्य शुरू करवाया। वार्डवासियो को हुयी परेशानी के मध्यनजर आज निरीक्षण के दौरान सीवरेज के नालो की निकासी का समाधान कर दिया गया है वहीं जली हुयी मोटरो के स्थान पर नयी मोटर लगाये जाने के निर्देश दे दिये गये है जो जल्द ही अपना कार्य शुरू कर देगी और सीवरेज, ड्रेनेज के नाले, नालियो में जमा पानी की निकासी भी होने लग जायेगी। निरीक्षण के दौरान पार्षद गौकुल शर्मा, चन्द्रप्रकाश सैनी, खालिद कुरैशी आदि भी मौजुद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here