पूर्व मंडल अध्यक्ष धनराज सैनी का निधन

0
747

विधायक निवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

चूरू । पूर्व नगर मंडल अध्यक्ष और जिला उपाध्यक्ष रहे भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता धनराज सैनी के असामयिक निधन पर उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ के आवास पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। वर्चुअली भेजे अपने संदेश में
उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने स्व धनराज सैनी को एक ईमानदार ,कर्मठ और कर्मयोगी नेता बताया उन्होंने कहा कि उनमें नेतृत्व की विलक्षण प्रतिभा थी वे सभी को साथ लेकर चलने वाले नेता थे उनके इस तरह असमय चले जाने से पार्टी को बहुत नुकसान हुआ है उनकी कमी सभी कार्यकर्ताओं को हमेशा खलेगी। राठौड़ ने कहा कि उनके लिये ये व्यक्तिगत क्षति है क्योंकि धनजी उनके प्रिय मित्रों में से थे उन्होंने उनसे संबंधित कई यादगार और अविस्मरणीय पलो को सांझा किया उन्होंने कहा कि धनराज सैनी जी के मंडल अध्यक्ष रहते पार्टी ने नई उचाईयो को छुआ उनके द्वारा की गई पार्टी की अहर्निश सेवाओ को हमेशा याद रखा जाएगा । राठौड़ ने कहा कि उनका जीवन निष्कलंक रहा जो हम सबको प्रेरित करता रहेगा उन्होंने अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि देते हुए परम पिता परमात्मा से प्रार्थना की कि हम सब कार्यकर्तओं को और उनके परिजनों को इस असीम दुःख सहने की शक्ति प्रदान करे। इस अवसर पर राष्ट्रीय परिषद सदस्य ओम सारस्वत, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हरलाल सहारण जिला प्रमुख वंदना आर्य,प्रधान दीप चंद राहड़,प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य डॉ वासु चावला, पूर्व जिलाध्यक्ष वसंत शर्मा जिला महामंत्री नरेंद्र काछवाल, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्योल,,वरिष्ठ नेता दौलत तंवर, विधानसभा संयोजक पदम सिंह ,मंडल अध्यक्ष दीन दयाल सैनी,सुरेश सारस्वत,जिला मंत्री विनोद सैनी, जिला प्रवक्ता सुशील लाटा,पार्षद ममता जोशी, राकेश दाधीच लिखमी चंद प्रजापत, भगीरथ सैनी,घनस्याम अलवारिया, जिला प्रमुख प्रतिनिधि रवि आर्य, गोपाल शर्मा पूर्व चच,,जिला मीडिया संयोजक रवि दाधीच,जिला आई टी सह संयोजक सुरेश मिश्रा, मंडल महा मंत्री सुनील खटीक,गोगराज सैनी,राजेश माटोलिया, चंद्र प्रकाश खत्री ,किशन किरोड़ीवाल,मुकेश प्रजापत,अरुण शर्मा,,श्री राम शर्मा,सुनींल टकनेट,राजीव शर्मा युवा मोर्चा के मदन गोपाल बालान,,मंडल आई टी संयोजक अशोक तंवर ,मंडल मीडिया संयोजक अजय तंवर, सुनीलढाका,सुनींल धरद, कन्हैया लाल जांगिड़ ने स्व धनराज सैनी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने दो मिनिट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिये प्रार्थना की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here