चूरू । कुमारी सृष्टि सोनी रतननगर जो राजकीय लोहिया महाविद्यालय चूरू में बीएससी की छात्रा है सृष्टि ने कोरोना काल के दौरान विभिन्न विविधाओं पर आधारित 31 कलाकृतियों का सृजन किया । सुश्री सोनी बचपन में ही कुशाग्र बुद्धि, रचनात्मकता एवं कला के क्षेत्र में निपुण रही है। अध्ययन के साथ-साथ अनुपयोगी चीजों से कलाकृतियों के निर्माण व वाटर कलर की पेंटिंग बनाने में पूर्णता दक्ष है। लोहिया महाविद्यालय में कार्यरत प्रोफेसर डॉ के.सी. सोनी की पुत्री ने कोरोना काल के दौरान समय का सदुपयोग करते हुए आधुनिक अभिव्यक्ति वाली पेंटिंग्स का सृजन किया है। गत वर्ष भी जिला प्रशासन द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में सृष्टि की कलाकृतियों की प्रदर्शनी लगाई गई जिसमें 25000 का पुरस्कार प्राप्त हुआ तथा सृष्टि ने इस सृजन के पीछे प्रेरणा के लिए अपने ताऊजी डॉ पी डी सोनी को दिया गया जो निरंतर बिटिया को प्रोत्साहित करते रहते हैं। इन कलाकृतियों की एक प्रदर्शनी भी आने वाले दिनों में लोहिया महाविद्यालय में लगाई जाएगी।