ग्रामीण क्षेत्रों मे कोविड संक्रमण की रोकथाम लिए सक्रियता अनिवार्य – राजस्व मंत्री

0
518

बाड़मेर में ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के साथ बैठक लेकर दिए निर्देश

बाड़मेर। राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने बाड़मेर जिले में बायतु के मिठिया तला ग्राम पंचायत में लगातार बढ रहे कोरोना संक्रमण को लेकर शुक्रवार को ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के साथ बैठक लेकर कोविड प्रबंधों की समीक्षा की। उन्होनें राजकीय महाविद्यालय बायतु एवं सांभरा में संचालित कोविड केयर सेंटर तथा कल्याणपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का निरीक्षण कर यहां चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया।राजस्व मंत्री श्री चौधरी ने शुक्रवार को मीठिया तला ग्राम पंचायत स्तरीय कोर कमेटी के सदस्यों से संवाद कर कोरोना के प्रति जागरूकता एवं सतर्कता पर विशेष ध्यान देने की बात कही। उन्होनें कोविड संक्रमण की रोकथाम के लिए क्षेत्र में लोगों को अनावश्यक घरों से बाहर नहीं निकलने के लिए प्रेरित करने को कहा। उन्होनें कमेटी के सदस्यों से डोर-टू-डोर सर्वे के दौरान सर्दी, खांसी एवं बुखार जैसे प्रारम्भिक लक्षणों वाले लोगों को चयनित कर उन्हें होम आईसोलेट करने के निर्देश दिए। उन्होनें उक्त समस्त लोगों को मेडिकल किट वितरित कर दवाईयों को लेने का तरीका समझाने को कहा। इलाके में डोर टू डोर सर्वे, आईएलआई लक्षण वाले व्यक्तियों का चयन, मेडिकल किट वितरण, टीकाकरण इत्यादि कार्य सक्रिय रहकर करने के निर्देश दिए।
राजस्व मंत्री श्री चौधरी ने राजकीय महाविद्यालय बायतु में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होनें यहां सेवारत चिकित्सकों, मेडिकल स्टाफ व वॉरियर्स से सवांद कर आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की। अपने नियमित निरिक्षण के दौरान शुक्रवार को उन्होने संक्रमितों को समय पर पौष्टिक भोजन उपलब्ध करवाने, कोविड सेंटर में बेड की व्यवस्था और आक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था का निरीक्षण किया। उन्होनें सांभरा में संचालित कोविड केयर सेंटर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इसके बाद राजस्व मंत्री श्री हरीश चौधरी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर का जायजा लेकर भर्ती मरीजों और मेडिकल स्टाफ के साथ संवाद कर कोविड नियंत्रण के लिए सकारात्मक सोच के साथ सतर्कता और सजगता रखकर अपने कर्तव्य का निर्वहन करने की अपील की।कोविड सेंटर में ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर एवं अन्य संसाधनों की आवश्यकता व्यक्त किए जाने पर श्री चौधरी ने त्वरित पांच ऑक्सीजन कन्सेंट्रेटर उपलब्ध करवाए। राजस्व मंत्री चौधरी ने कहा कि कोरोना को मात देने के लिए चिकित्सा तंत्र को मजबूत व सुद्वढ़ीकरण के भरसक प्रयास जारी है। इस कोरोना के विरुद्ध संघर्ष करते हुए इससे बचाव एवं संक्रमितों के उपचार में कोई कसर नहीं रहने देंगे।

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से संवाद

राजस्व मंत्री हरीश चौधरी ने शुक्रवार को कार्मिकों, कोरोना पॉजिटिव एवं आमजन से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया। उन्होंने इस जंग में कोरोना वारियर्स की भूमिका को महत्वपूर्ण बताया।राजस्व मंत्री चौधरी ने शुक्रवार को गिडा ब्लॉक की 7 ग्राम पंचायतों गिड़ा, श्यामपुरा, मानपुरा कानोड़, मेघवालों की बस्ती, पूनियों का तला एवं शहर के सरपंच, पीईईओ, वार्ड पंच कोविड ड्यूटी में लगे कार्मिकों, इन पंचायतों के कोविड पॉजिटिव लोगों और आई एल आई लक्षण वाले लोगों से वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से बात की। उन्होंने कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए आईएलआई लक्षण वाले लोगों को अविलंब मेडिकल किट उपलब्ध करवाने एवं स्वास्थ्य संबंधी किसी भी प्रकार की दिक्कत होने पर बिना देरी किए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र जांच करवाने की बात कही। राजस्व मंत्री ने अधिकाधिक वैक्सीनेशन करवाने और कोविड दिशा निर्देशों की पालना करने के निर्देश प्रदान किए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here