चूरू में सभापति पायल सैनी ने सादगी से मनाया मुख्यमंत्री का 70वां जन्मदिवस

0
1187

विभिन्न कार्यक्रमों का किया आयोजन

चूरू। यहां सोमवार को नगरपरिषद सभापति पायल सैनी के सानिध्य में प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का 70वां जन्मदिवस सादगीपूर्ण रूप से एवं विभिन्न सामाजिक सरोकार के कार्यक्रमों के साथ मनाया गया। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने नगरपरिषद के गार्डन मंे चूरू में पड रही भीषण गर्मी के मध्यनजर बेजुबान पक्षियो के लिये न केवल परिण्डे लगाये बल्कि नियमित रूप से उनमें पानी एवं चुग्गा डालने कि जिम्मेवारी भी बागवान को दी गयी वहीं जन्मदिवस के ही इस मौके पर शहर में संचालित तीनो इन्दिरा रसोईयो में आज खाना खाने वाले सभी लाभार्थियो को निर्धारित मैन्यु के अलावा अतिरिक्त मिठाई भी खिलाई गयी। नगरपरिषद के समस्त पार्षदो को वार्ड में बिना मास्क मिलने वाले लोगो को वितरित करने के लिये प्रति पार्षद एक सौ मास्क दिये गये वहीं आज सोमवार को ही अन्तराष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष में जिला मुख्यालय के पत्रकारो को भी मास्क देकर प्रेस दिवस कि बधाई दी गयी तो शहर कि नन्दी शाला में मुक पशुओ को भी गुड खिलाया गया। सभापति पायल सैनी ने बताया कि इसी अवसर पर नगरपरिषद के समस्त कांग्रेस के निर्वाचित, मनोनीत एवं सहयोगी पार्षदो द्वारा कांग्रेस नेता रफीक मण्डेलिया के निर्देश पर अपने वेतन से दो माह का वेतन कोविड महामारी के लिये मुख्यमंत्री सहायता कोष में दिये जाने कि भी घोषणा कि गयी। इस अवसर पर सभापति पायल सैनी ने कहा कि अशोक गहलोत के संवेदनशील नेतृत्व से इस संकट कि घडी में आमजन को बहुत बडी राहत मिली है मुख्यमंत्री आम जनता कि मुलभुत आवश्यकताओ को ध्यान में रख कर ही निर्णय ले रहे है। विशेष रूप से चिकित्सा सेवाओ को सबसे पहली प्राथमिकता दी गयी है।राज्य सरकार कि चिरजीवी बीमा योजना व 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लोगो के लिये वैक्सीन लगाने का देश में ऐतिहासिक फैसला किया गया है। सभापति ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व उनकी धर्मपत्नी सुनीता गहलोत के कोरोना संक्रमित होने पर गहरी चिन्ता व्यक्त करते हुये शीघ्र स्वस्थ होने कि कामना करते हुये कहा कि जनता कि दुवाओ से मुख्यमंत्री शीघ्र स्वस्थ होगे तथा प्रदेश कि जनता को कोई तकलीफ नहीं होने देगे। इस अवसर पर आयुक्त हेमाराम चैधरी, पीआरओ किशन उपाध्याय, पार्षद गौकुल शर्मा, विमल शर्मा, अली मोहम्मद भाटी एवं पार्षद प्रतिनिधि रामचन्द्र सुण्डा सहित जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here