फौजी संदीप फगेड़िया की पुण्यतिथि पर घांघू सीएचसी में हुआ 251 यूनिट रक्तदान, युवाओं ने दिखाया उत्साह, महावीर नेहरा ने किया बीसवीं बार रक्तदान
चूरू। घांघू के सामुदायिक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में शुक्रवार नजदीकी गांव दान्दू के फौजी संदीप फगेड़िया की तीसरी पुण्यतिथि पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में रक्तदाताओं का उत्साह देखते ही बना और 251 यूनिट रक्त
संग्रहण किया गया। शिविर का आयोजन वीर भगत सिंह ग्रुप व फौजी संदीप के परिजन व मित्रों की ओर से किया गया था। इस मौके पर ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि वर्तमान समय में जब पूरी दुनिया कोरोना महामारी के संक्रमण से जूझ रही है, ऐसे विकट समय में रक्तदान जैसा पुण्य आयोजन अत्यंत सराहनीय है। उन्होंने कहा कि रक्तदान इस मायने में महत्त्वपूर्ण है कि एक व्यक्ति द्वारा दिया गया रक्त किसी जरूरतमंद व्यक्ति का जीवन बचा सकता है। मानव शरीर के अलावा दुनिया में ऐसा कोई कारखाना नहीं है, जिसमें मानव रक्त का निर्माण किया जा सके। इसलिए मानवता की सेवा के लिए हमें रक्तदान जैसी प्रवृत्ति को प्रोत्साहित करना चाहिए। उन्होंने आयोजन के लिए फौजी संदीप के परिवार, मित्र, वीर भगतसिंह ग्रुप व सीएचसी घांघू के प्रभारी डॉ अहसान गौरी को साधुवाद दिया।
घांघू के सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने शुक्रवार के इस शिविर में 20वीं बार रक्तदान किया। उन्होंने बताया कि रक्तदान से शरीर पर किसी प्रकार का दुष्प्रभाव नहीं पड़ता है, अपितु जरूरतमंद की दुआ कहीं न कहीं संकट के समय काम ही आती है। उन्होंने कहा कि प्रकृति की नियामत ही है कि हमारे शरीर में अनवरत रक्त् का निर्माण होता है। हमें सभी भ्रांतियों से दूर रहते हुए जीवन में नियमित रक्तदान करना चाहिए। हमारा एक यूनिट रक्त किसी की टूटती सांसों को जोड़ सकता है। कोरोना महामारी के समय में जब नियमित गतिविधियां बाधित हैं, ऐसे में रक्त की कमी भी एक बड़ा संकट बन सकती है। ऐसे में हमारे युवाओं को सदैव रक्तदान के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के चलते उन्होंने अपने पुत्र सौरभ का विवाह एकदम सादगीपूर्ण ढंग से करने का निर्णय लिया है।
दांदू के रामकरण फगेड़िया ने शिविर में रक्तदान करते हुये कहा कि रक्तदान एक तरह से किसी व्यक्ति को जीवनदान ही है। उन्होंने युवा पीढ़ी से आग्रह किया कि हर तीन महीने के अंतराल से रक्तदान करें।
घांघू सीएचसी के प्रभारी डॉ अहसान गौरी ने कहा कि रक्तदाता जीवनदाता होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ व्यक्ति को रक्तदान जरूर करना चाहिये। डॉ गौरी ने बताया कि शिविर में कोरोना गाइडलाइन की पूर्ण रूप से पालना करते हुए रक्त संग्रहण किया गया। इस मौके पर डॉ अहसान गौरी ने अपनी ओर से मास्क वितरित किए। आयोजन समिति के सुरेन्द्र फगेड़िया ने आभार व्यक्त किया। शिविर में रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र और मोमेंटो प्रदान किये गये।
भरतिया अस्पताल चूरू की टीम ने ब्लड बैंक प्रभारी डॉ सुभाष धायल और शेखावाटी ब्लड बैंक की टीम ने रक्त संग्रहण किया। शिविर में फौजी संदीप की पत्नी दीपा फगेड़िया, विनोद देवी फगेड़िया, सुमन, सज्जना, राकेश फगेड़िया, बलबीर कालेर, रमेश बुडानिया, पशुधन सहायक श्रवण जाखड़, जयसिंह राठौड़, मनीष दर्जी, राजेन्द्र गुरी सहित 251 जनों ने रक्तदान किया । इस मौके पर डॉ सुमन, डॉ ज्योति मीणा, डॉ प्रिया, एएनएम अरूणा, एएनएम निशा चौधरी, कविता, पुरषोत्तम सहित घांघू सीएचसी स्टाफ़ ने सेवाएं दी। आयोजन समिति के राकेश फगेड़िया, सुरेन्द्र फगेड़िया, विनोद बुडानिया, बलबीर कालेर, रमेश बुढानिया सहित वीर भगत सिंह ग्रुप ने सहयोगी भूमिका निभाई ।