शाम पांच बजे चूरू पुलिस के फेसबुक पेज पर ऑनलाइन रहेंगी देश की प्रख्यात बॉलीवुड, पॉप और सूफी गायिका शिबानी
चूरू । चूरू पुलिस, फिल्मस्थान और संप्रीति संस्थान की ओर से जारी आनलाइन लाइव चैट सैशन श्रंखला में मंगलवार को प्रसिद्ध गायिका शिबानी कश्यप सेलिब्रिटी गेस्ट होंगी। शिवानी कश्यप का सैशन शाम पांच बजे से लाइव होगा।शिबानी कश्यप ने यू ट्यूब पर कोरोना को रोकने के लिए एक गीत रिलीज किया है जो इन दिनों लोकप्रिय हो रहा है। दूरियां बढ़ाना/ नजदीकियां घटाना/ नमस्ते ही कहना/ घर में ही रहना/ सोशल डिस्टेंस / बार बार हैंड वाश करते रहना/ कोरोना को है हराना/ डर को है भगाना /…… इस गीत के बोल है। शिबानी कश्यप चूरू पुलिस के इस अभियान से आनंदित हैं उन्होंने चूरू वासियों से अपने वीडियो में अपील की है कि वे उनसे मंगलवार शाम पांच बजे मिलने आरही हैं। यह मुलाकात गीतों भरी होगी, तब तक घरों में रहें। सावधान और सतर्क रहें।भारतीय शास्त्रीय संगीत और पाश्चात्य संगीत दोनो में महारथ हासिल करने वाली शिबानी कश्यप की ऑल इंडिया रेडियो और अमूल इंडिया के एफएम चैनल की सिग्नेचर धुन पर गीत रिलीज किया जा चुका है। सामाजिक जीवन में करप्शन के खिलाफ लड़ने वाली शिबानी दिल्ली की रहने वाली हैं और बॉलीवुड में सक्रिय गायिका हैं।
शिवानी का डेब्यू अलबम हो गई है मोहब्बत तुमसे…. सजना आ भी जा.. खासा लोकप्रिय रहा था। शिबानी कश्यप कजाकिस्तान में आयोजित अन्तरराष्ट्रीय संगीत महोत्सव में भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी है। शिबानी का म्यूजिक रियलिटी शो बाथरूम सिंगर्स भी काफी चर्चित रहा। शिबानी कश्यप पॉप सिंगर और प्ले बैक सिंगिंग में तो कमाल कर ही चुकी है लेकिन उनका सूफी गीतो से सजा अलबम नगमें भी कश्यप की प्रतिभा का संगीत सुनाता है।
शिबानी कश्यप से लाइव सैशन के दौरान भी सवाल पूछे जा सकते हैं लेकिन जनता अपने सवाल पहले से रजिस्टर्ड करवाना चाहती है तो मंगलवार सवेरे दस बजे चूरू पुलिस के फेसबुक पेज, ट्वीटर और इंस्टाग्राम के अतिरिक्त व्हाट्सएप हैल्पलाइन नंबर 8769629944 पर सवाल दर्ज करवा सकती है।
https://www.facebook.com/ChuruPolice/videos/3030586076999353/
शिबानी का यूट्यूब पर अपलोड गीत कोरोना को है हराना गीत खासा लोकप्रिय हो रहा है