लोकतंत्र में सुव्यवस्थित शासन व्यवस्था हेतु युवाओं की भागीदारी अहम – नायक

0
1169

चूरू। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) संदेश नायक ने कहा है कि लोकतांत्रिक शासन व्यवस्था के बेहतरीन संचालन के लिए युवाओं की भागीदारी अत्यंत महत्त्वपूर्ण है। इसलिए युवाओं को मतदाता सूची में अपना नाम पंजीकृत करवाकर मतदान के जरिए अपनी भागीदारी सुनिश्चित करनी चाहिए।
जिला निर्वाचन अधिकारी गुरुवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस (25 जनवरी) के उपलक्ष्य में सूचना केन्द्र, चूरू में आयोजित मतदाता जागरुकता प्रदर्शनी के उद्घाटन समारोह में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि 18 वर्ष आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक युवा को संबंधित क्षेत्र में बीएलओ से सम्पर्क कर मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करवाकर मतदान का अधिकार प्राप्त करना चाहिए। उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक प्रक्रिया दुनिया की सबसे बेहतर शासन प्रणाली मानी जाती है क्योंकि इसमें प्रत्येक मतदाता को अपने पसंद के जनप्रतिनिधि चुनने का हक मिलता है। ऎसे में प्रत्येक नागरिक का भी दायित्व है कि वह अधिक से अधिक सक्रियता के साथ लोकतंत्र के इस महायज्ञ में अपना योगदान दे और न केवल स्वयं मतदान करे, अपितु दूसरे लोगों को भी सक्रिय सहभागिता के लिए प्रेरित करे।
उन्होंने प्रदर्शनी की सराहना करते हुए कहा कि प्रदर्शनी में मतदाता सूची, मतदान, ईवीएम, वीवीपेट, निर्वाचन का महत्व, स्वीप गतिविधियां सहित राज्य एवं भारत निर्वाचन आयेाग की निर्वाचन प्रक्रिया को लेकर उपयोगी जानकारी उपलब्ध कराई गई है। ज्यादा से ज्यादा युवाओं, छात्रों को इस प्रदर्शनी का अवलोकन करना चाहिए। इस दौरान जिला कलक्टर संदेश नायक ने सभी उपस्थित अधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई।
प्रदर्शनी के नोडल अधिकारी सहायक निदेशक (जनसंपर्क) कुमार अजय ने बताया प्रदर्शनी आमजन के अवलोकनार्थ 25 जनवरी तक खुली रहेगी। कोई भी व्यक्ति आकर प्रदर्शनी का अवलोकन कर सकता है। इस अवसर पर मुख्य कार्यकारी अधिकारी रामस्वरूप चौहान, तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, डीएलआर पवन कुमार तंवर, महिला अधिकारिता विभाग के उप निदेशक संजय कुमार, डीआरसीएचओ डॉ. सुनिल जांदू, पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ जगदीश, वरिष्ठ अधिकारी डॉ. निरंजन चिरानिया, डॉ जेबी खान, प्रशांत शर्मा, वरिष्ठ विधि अधिकारी महेंद्र सैनी, सोेमेश शर्मा, स्वीप प्रकोष्ठ के सुमित्रा, अरूण टुहानिया, सांवर मल गुर्जर, रवींद्र बुडानिया, समाज कल्याण विभाग के सहायक निदेशक अशफाक खान, जगमोहन तिवाड़ी, शिवप्रकाश शर्मा, नायब तहसीलदार गुलाम नबी, पंचायत प्रसार अधिकारी सोहन लाल धायल, दीपक कपिला, एक्सईएन रामकुमार झाझड़िया, सफी मोहम्मद गांधी, मुकेश, सीताराम जांगिड़, जसवंत सिंह मेड़तिया, समीर खान, रामचंद्र गोयल, विक्रम सिंह मील, बजरंग लाल मीणा, विनोद कुमार, तेजपाल जाखड़, संजय गोयल सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, मीडियाकर्मी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here