नवनियुक्त जिलाध्यक्ष सपना बगड़िया का अभिनन्दन

0
973

चूरू। जिला अग्रवाल सम्मेलन की महिला इकाई कार्य समिति की प्रथम बैठक जिलाध्यक्ष सपना बगड़िया की अध्यक्षता एवं निर्मला मण्डावेवाला के मुख्य आथित्य में आयोजित की गई। विशिष्ठ अतिथि अल्का कन्दोई व निर्मला सराफ थी। जिला महामंत्री रेखा बजाज ने जिला कार्य कार्यकारिणी की रूपरेखा व कार्य प्रणाली की विवेचना की। जिला मंत्री पारूल खेमका ने उपस्थित सभी पदाधिकारियों व कार्य समिति के सदस्यों का परिचय देते हुए कहा कि समाज के प्लेटफार्म पर महिलाओं की सहभागिता सुनिश्चत करके एक अच्छी पहल की है। इससे पर्व मंचासीन अतिथियों ने महाराजा अग्रसेनजी की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्जवलन किया। अतिथियों का माला पहना कर अभिनन्दन मीना भावसिंगा, पारूल खेमका, अनिता सिंघानिया, रेखा जालेउवाला, संतोष अग्रवाल ने किया। जिलाध्यक्ष सपना बगड़िया ने जिले से आई समस्त महिलाओं का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सबने मुझ जैसी छोटी सामाजिक कार्यकर्ता को इतने बड़े पद का कार्यभार जो सोंपा है उसके निर्वाहन में हर कदम पर आप सबके सहयोग एंव मार्ग दर्शन से खरा उतरने की पूर्णत्या कौशिश करूंगी। बैठक में पश्चिमी राजस्थान अग्रवाल सम्मेलन की समाज स्तर पर एक रूपया, एक मुठी अनाज रोज योजना का अतिथियों ने शुभारम्भ किया। चूरू की निर्मला मण्डावेवाला को महिला सम्मेलन की संरक्षक मनोनीत किया। बैठक में चूरू जिला अग्रवाल सम्मेलन की ओर से नवनियुक्त जिलाध्यक्ष को अभिनन्दन पत्र व पुष्पगुछ भेंटकर अभिनन्दन किया। इस अवसर पर वरिष्ठ उपाध्यक्ष सरिता सरावगी, जिला उपाध्यक्ष निलिमा मंगलूनिया, अंजू जैन, सविता कन्दोई, खूशबू चाचाण व कार्यकारिणी सदस्य चूरू से व तारानगर से रितु कन्दोई, सविता कन्दोई, सपना सरावगी, रतनगढ़ से अनिता चौधरी, प्रेमलता पोद्दार, ललिता रामगढ़िया, सुजानगढ़ से संजना जालान, अनु तोदी, सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here