वाईफाई का नाम बताओं और ले जाओं 50 हजार

0
1364

ट्राई ने किया प्रतियोगिता का आयोजन, विजेता को 50 हजार का ईनाम

नई दिल्ली। भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई ने नाम और लोगों डिजायन प्रतियोगिता का आयोजन किया है जिसमें आप जीत सकते है 50 हजार रूपये का ईनाम। जी हां, भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण ट्राई ने सार्वजनिक वाई—फाई सर्विस का वैकल्पिक नाम सुझााने और लोगों तैयार करवाने के लिए ओपन कॉम्पीटीशन आयोजित किया है। प्रतियोगिता में विजयी रहने वाले प्रतियो​गी को 50 हजार रूपये का पुरस्कार दिया जाएगा।
पब्लिक डाटा ऑफिस (पीडीओ) के लिए वैकल्पिक नाम और लोगों बनाने की इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए प्रतियोगी को ट्राई की वैबसाईट पर जाकर अथवा https://www.mygov.in/task/name-and-logo-design-contest-public-wi-fi-network-services/ लिंक पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करना होगा। आपको बता दे कि लोगो और नया वै​कल्पिक नाम सुझाने की आखिरी तारीक्ष 2 जुलाई 2018 है इसके बाद प्रविष्ठी स्वीकार नही की जाएगी। जानकारी के अनुसार केन्द्र सरकार देश के ग्रामीण व पिछडे इलाकों में ब्रॉडबैंड की पंहुच बढाने और इंटरनेट की लागत में 90 प्रतिशत तक कमी लाने के लिए नई योजना पर काम कर रही है इस योजना के अमल में आने के बाद पूरे देश में बनाए जाने वाले बब्लिक डाटा आॅफिस में जाकर डाटा का इस्तेमाल कर सकते है। टेलिकॉम मिनिस्ट्री के अनुसार ट्राई ने एक पायलेट प्रोजेक्ट शुरू किया है जिसके परिणाम संतोषजनक रहे है। इस योजना को लेकर केन्द्र सरकार जल्द ही दिशा — निर्देश जारी करेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here