जयपुर। प्रमुख शासन सचिव एमएसएमई सुबोध अग्रवाल ने मंगलवार को उद्योग भवन में उद्योग विभाग कर्मचारी सहकारी समिति द्वारा इटर्नल हॉस्पिटल के सहयोग से आयोजित मेडिकल केंप का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कर्मचारी संघों द्वारा समय समय पर इस तरह के केंप आयोजित करने की आवश्यकता प्रतिपादित की। श्री अग्रवाल ने स्वयं का ब्लड, बीपी, बोन डेनसिटी जांच कराकर शिविर की औपचारिक शुरुआत की। उन्होंने चिकित्सकों से स्वास्थ्य जांच संबंधी विभिन्न बिन्दुओं पर विस्तार से जानकारी भी प्राप्त की।
समिति के कार्यकारी अध्यक्ष एसएस शाह व सचिव श्री रवि गुप्ता ने बताया कि शिविर में इटर्नल हॉस्पिटल के वरिष्ठ विशेषज्ञ कार्डियोलाजिस्ट डॉ. प्रशांत द्विवेदी, फिजीशियन डौ सौरभ व्यास, नेत्र रोग, कान, नाक व गला रोग विशेषज्ञ डॉ मिथीलेश उपाध्याय व फिजियोथेरेपिस्ट डॉ कुमार सानू, नेत्र रोग विशेषज्ञा डॉ. वीरेन्द्र अग्रवाल ने स्वास्थ्य जांच व परामर्श प्रदान किया। शिविर समन्वयक अभिषेक चौधरी और हॉस्पिटल के मार्केटिंग हेड सचिन सिंह ने बताया कि निःशुल्क स्वास्थ्य जांच व परामर्श शिविर में दो सौ से अधिक अधिकारियों व कर्मचारियों की ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर, ईसीजी, पीएफटी, ब्रोन मेरा डेनसिटी आदि जांच भी की गई।