जग विख्यात बाबा रामदेवरा मेले में समय रहते सभी व्यवस्थाएँ हो बेहतर ढंग से – जिला कलक्टर

0
768
बाबा रामदेवरा

जैसलमेर। जिला कलक्टर कैलाश चन्द मीना ने पश्चिमी राजस्थान के माने जाने वाले कुम्भ बाबा रामदेवरा मेला -2017 आगामी 23 अगस्त से रामदेवरा में प्रारंभ होने वाले मेला व्यवस्थाओं के सम्बन्ध में विस्तार से चर्चा करते हुए मेला व्यवस्थाओं से जुड़े अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे मेलार्थियों के लिये 24 जुलाई से ही व्यवस्थाएं चालू कर दें एवं इस प्रकार से व्यवस्थाओं को बेहतर ढंग से चाक चौबंद करें कि हर मेलार्थी सुविधापूर्वक बाबा रामसापीर की समाधी के दर्शन कर सकें।

जिला कलक्टर मीना ने बुधवार को ग्रामपंचायत रामदेवरा में आयोजित मेला व्यवस्थाओं की द्वितीय समीक्षा बैठक में यह निर्देश दिए। बैठक मे जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव, अतिरिक्त जिला कलक्टर के.एल.स्वामी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद नारायण सिंह चारण, अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दाता, उपखण्ड अधिकारी पोकरण मूलसिंह राजावत, तहसीलदार पोकरण नारायणगिरी, विकास अधिकारी टीकमाराम चौधरी, उप सरपंच चुतरसिंह तंवर, समाजसेवी नारायणसिंह तंवर के साथ ही मेला व्यवस्थाओं से जुड़े विभिन्न विभागों के अधिकारीगण, मन्दिर समिति से जुडे पदाधिकारीगण, व्यापार मंडल के प्रतिनिधि, वार्डपंच और स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधिगण उपस्थित थे।

बेहतर हो सफाई व्यवस्था
जिला कलक्टर ने पंचायत द्वारा सफाई व्यवस्थाआें एवं अन्य व्यवस्थाओं के लिए अभी तक टेण्डर जारी नहीं करने को गंभीरता से लिया एवं कडे निर्देष दिए कि कल ही टेण्डर जारी कर सफाई, पार्किंग व्यवस्था के साथ ही सभी व्यवस्थाएं 24 जुलाई से ही प्रारम्भ कर दें। उन्होंनें निर्देष दिये कि वे यह सुनिष्चित करें कि पूरे मेला परिसर में उच्च स्तर की सफाई हो एवं सफाई व्यवस्था की प्रभावी मॉनेटरिंग सुनिष्चित की जाए। उन्होंनें यह भी हिदायत दी कि वे सभी दुकानदारों को पाबंद कर दें कि वे अपने दुकानों के आगें कचरा पात्र रख कर उसमें ही कचरा डालें एवं साथ ही पंचायत द्वारा भी विभिन्न सार्वजनिक स्थलां पर पर्याप्त मात्रा में कचरा पात्र रखाने, अधिक संख्या में अस्थाई शौचालय की व्यवस्था एवं उनकी साफ सफाई की व्यवस्था सुनिष्चित कर दें।

श्रृद्धालुओं के लिए पानी की हो समुचित व्यवस्था
जिला कलक्टर ने जलदाय विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे अभी से ही बाबा रामसापीर की समाधी के दर्षन करने के लिए आने वाले श्रृद्वालुओं के लिए पीने के मीठे पानी की पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिष्चित कर लें। उन्होंनें अधिषाषी अभियंता जलदाय को निर्देष दिये कि वे मेले के दौरान टूंटी लगे हुए 16 पानी के टैंकरों की व्यवस्था के साथ ही मुख्य मार्गों पर 50 सार्वजनिक नल लगाने की व्यवस्था करें।

मेले में तैराकों की हो समुचित व्यवस्था
उन्होंने भादवा मेले के दौरान पवित्र रामसरोवर तालाब पर मेलार्थियो की सुविधा के लिए कुषल तैराकों की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देष दिए।

चिकित्सा व्यवस्था के समय पर हो पुख्ता प्रबंध
जिला कलक्टर मीना ने चिकित्सा विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए कि वे मेले के दौरान लगाए जाने वालें चिकित्सा स्टॉफ की समुचित व्यवस्था कर दें एंव इनके समय पर आदेष जारी करवा दें ताकि मेलार्थियों को समय पर निःषुल्क उपचार की व्यवस्था मिलती रहें। उन्होंने हर आपात स्थिति से निपटने के लिए सभी व्यवस्थाएं जुटाने पर जोर दिया। उन्होंने निर्देष दिये कि वे 24 जुलाई से ही खाद्य प्रदार्था के सेम्पल जांच के लिए खाद्य निरीक्षक मय टीम की उचित व्यवस्था कर दें एवं साथ ही कहा कि वे यह भी सुनिष्चित करें कि मेले के दौरान किसी भी प्रकार की कोई दूषित खाद्य सामग्री बिक्री नहीं हो।

अवैध व ओवरलोडिंग वाहनों पर कसें नकेल
जिला कलक्टर ने परिवहन विभाग के अधिकारी को निर्देष दिये कि वे 24 जुलाई को 1 चेक पोस्ट एवं 7 अगस्त से 3 अन्य चेक पोस्टें संचालित करवा दें एवं यह सुनिष्चित करें कि मेले के दौरान अवैध वाहन एवं ओवरलोडिंग वाहन किसी भी सूरत में नहीं आवें। उन्होंनें निर्धारित की गई रोडवेज एवं निजी बस स्टेण्ड के लिए पुलिस, पंचायत के साथ मौका देखकर स्टेण्ड की व्यवस्था सुनिष्चित कर दें।

रोड़वेज बसों की हो पर्याप्त व्यवस्था, पार्किग की हो बेहतर व्यवस्था
उन्होंने रोड़वेज के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे 24 जुलाई से ही मेलार्थियों के आवागमन को देखते हुए अतिरिक्त बसों की व्यवस्था जुटा लें एवं ज्यों-ज्यों मेले के दौरान अधिक यात्री भार हो उस हिसाब से अतिरिक्त बसों की पर्याप्त मात्रा में व्यवस्था कर दें। जिला पुलिस अधीक्षक ने रोडवेज एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देष दिये कि किसी भी बस के उपर कैरियर नहीं लगें या लगे हुए है तो उनको हटाने की व्यवस्था कर दें।

चौबीसों घंटे मिले बिजली
जिला कलक्टर मीना ने विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्देष दिए कि वे मेले के दौरान विद्युत आपूर्ति 24 घण्टें सप्लाई हो इसके लिए पुख्ता प्रबंध कर दें। उन्होंनें एक दो दिवस में ही ढ़ीले तारों को खींच कर सही करने ,टीन शैड के नीचे लटकते हुए खुले तारों को सही करवाने, पर्याप्त मात्रा में विद्युत ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था करने, मांग के अनुरूप अस्थाई कनेक्षन करने के निर्देष प्रदान किए। उन्होंनें यह भी निर्देष दिए मेले के दौरान पर्याप्त मात्रा में लाईनमेन लगाने एवं बिजली के फॉल्ट होते ही समय पर तत्काल दुरुस्त कराने की व्यवस्था करने के निर्देष दिए। उन्होनें निर्देष दिए कि वह यह प्रमाण-पत्र देगें कि 24 जुलाई के बाद कोई भी ढीला तार नहीं है एवं विद्युत सुरक्षा के लिए सभी उचित व्यवस्थाएं कर दी है।

मंदिर समिति करें पूरा सहयोग
जिला कलक्टर ने मंदिर समिति के पदाधिकारियों से कहा कि वे अभी से ही मंदिर परिसर में समुचित साफ-सफाई व्यवस्था करने, पर्याप्त मात्रा में सी.सी कैमरे लगाने तथा पर्याप्त मात्रा में निजी सुरक्षा गार्ड लगाने की व्यवस्था करें। उन्होंने यह भी कहा कि वे मेलाधिकारी को हर संभव सहयोग प्रदान करेगें। उन्होंनें रामसरोवर घाट पर महिलाओं के लिए स्नान के लिए टेण्ट लगाकर उचित व्यवस्था कराने, फ्लड लाईट लगाने के निर्देष दिये।

रेलवे मेले के दौरान 4 अतिरिक्त रेलों की व्यवस्था करें
जिला कलक्टर ने रेलवे के अधिकारियों को निर्देष दिये कि वे मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए 4 अतिरिक्त रेलों के संचालन की व्यवस्था करावें। उन्होंनें रामदेवरा रेलवे स्टेषन पर आरपीएफ का फोर्स पर्याप्त मात्रा में लगाने, मोबाईल शौचालय की व्यवस्था करानें, सीसीटीवी केमरे पर्याप्त मात्रा में लगाने, रेलवे स्टेषन पर सफाई की उचित व्यवस्था करने के निर्देष दिये।

मेला व्यवस्थाओं पर हुई विस्तार से समीक्षा
उन्होंने विख्यात रामदेवरा मेले में अब तक की गई व्यवस्थाआें की विभागीेय अधिकारियो से पूरी जानकारी ली एवं सख्त निर्देष दिये कि 7 दिवस में व्यवस्थाओं की कार्य योजना बनाकर उसको अमलीजामा पहनावें।

मेला परिसर में शराब की बिक्री पूर्णतः बन्द हो
जिला कलक्टर ने आबकारी अधिकारी को निर्देष दिये कि मेला परिसर में शराब की बिक्री पर पूर्णतः प्रतिबंद हो एवं मन्दिर परिसर से 2 किलोमीटर की दूरी से अधिक पर ही शराब की दुकान का संचालन हो यह सुनिष्चित कर लें एवं इसकी कडाई से पालना की जावें।

रामदेवरा में पॉलिथीन के उपयोग पर पूरा प्रतिबंध लगे
उन्होंने विकास अधिकारी एवं ग्रामसेवक को कडे निर्देष दिये कि वे यह सुनिष्चित कर लें रामदेवरा मेले में किसी भी सूरत में पॉलिथीन का उपयोग नहीं हो इसके लिए दुकानदारों को पाबंद कर दें एवं जहां भी पॉलिथीन का उपयोग हो उसकी धरपकड कर उसके खिलाफ पुलिस कार्यवाही हों।

उचित हो आवास की व्यवस्था
जिला कलक्टर ने नगर पालिका पोकरण के अधिकारी एवं ग्राम पंचायत को निर्देष दिये कि मेले के दौरान लगने वाले पुलिस फोर्स एवं चिकित्सा विभाग के साथ ही अन्य कार्मिकों के ठहरने के लिए आवास की उचित व्यवस्था सुनिष्चित कर लें।

आवारा पशु मेले में नहीं दिखना चाहिए
उन्होंने ग्राम पंचायत को निर्देश दिये कि वे आवारा पशुओं को नंदी गौशला में रखवाने की व्यवस्था करें एवं उसके लिए उस गौषाला को सहयोग दें एवं यह सुनिष्चित कर लें कि आवारा पशु मेले में नहीं आवें।

मेलार्थियों को मिले बेहतर सुरक्षा
जिला पुलिस अधीक्षक गौरव यादव ने बैठक में बताया कि मेले के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस जाब्ता तैनात कर दिया जाएगा। वहीं मेले में यातायात व्यवस्था सुचारु बनाए रखने के लिए अधिकाधिक यातायात पुलिसकर्मी लगा दिए जाएगें। उन्होंने बैठक में मेले में पर्याप्त मात्रा में सी.सी.कैमरे लगाने की आवष्यकता जताई ताकि हर घटना पर कड़ी नजर रखी जा सकें। उन्होंनें निजी एवं रोडवेज बसों के उपर किसी भी सूरत में कैरियर नहीं लगें यह सुनिष्चित कर लें।

इन्होंने भी दिए सुझाव
इस अवसर पर रामदेवरा के समाजसेवी नारायणसिंह तंवर, उम्मेदसिंह तंवर के साथ ही मन्दिर समिति से जुडे ओमप्रकाष शर्मा एवं अन्य व्यापारियों ने भी मेले के दौरान बेहतर व्यवस्था करने के संबंध में अपने सुझाव दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here