द्वारका, गुजरात। धर्म सम्राट अनन्त श्री विभूषित ज्योतिपीठाधीश्वर एवं द्वारकाशारदापीठाधीश्वर जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का शुक्रवार को देवभूमि द्वारका में आगमन हुआ। इस अवसर पर उनका भव्य स्वागत अभिनंदन हुआ। पूज्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज ने शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का 108 महाआरतियों के साथ स्वागत किया तथा इस अवसर पर शंकराचार्य स्वरूपानंद जी का पादुका पूजन किया गया। इस दौरान देशभर के विभिन्न इलाकों से पधारे साधु-संत, धार्मिक जनता, द्वारकाधीश मंदिर के पुजारी, प्रशासनिक अधिकारी तथा द्वारका निवासी भारी संख्या में उपस्थित थे। पादुका पूजन के बाद शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज के अमृतवचनों का लाभ धार्मिक जनता ने उठाया। स्वरूपानंद सरस्वती महाराज ने कहा कि – सिर्फ गुरुही भगवान से मिला सकता है। उन्होंने कहा कि गुरु के द्वारा व्यक्ति भगवान की प्राप्ति कर सकता है तथा इस दुनिया के जन्म-जन्मातंर से मुक्ति प्राप्त कर सकता है।
शंकराचार्य जी महाराज का इस वर्ष का चातुर्मास व्रत अनुष्ठान – 2017 ‘देवभूमि द्वारका’ में संपन्न होगा
धर्म सम्राट् अनन्त श्री विभूषित परम पूज्य ज्योतिष एवं द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य जी महाराज का इस वर्ष का चातुर्मास व्रत अनुष्ठान 9 जुलाई से 6 सितम्बर तक द्वारका में होगा। इस दौरान प्रात: 7 बजे से 9 बजे तक भगवान चन्द्रमौलेश्वर का रुद्राभिषेक, दोपहर 3 से सायं 5 बजे तक खाध्याय वृहदारण्यकोषनिषद एवं सिद्धान्त बिंदू, सायं 6 बजे से रात्रि 8 बजे तक शुभाशीर्वचन पूज्य महाराज श्री एवं अन्य संत-महंत आदि होंगे।