सब्सिडी वाले एलपीजी सिलेंडर हुए महगें

0
983

नई दिल्ली। सरकार ने अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेल की कीमतों में गिरावट आने के बाद भले ही नियंत्रणमुक्त तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल के दामों में कमी कर दी हो, लेकिन सब्सिडी वाले सिलेंडरों की कीमतों में 5.57 रुपये प्रति सिलेंडर बढ़ोतरी कर दी है, जबकि कंपनियों की ओर से बिना सब्सिडीवाली रसोई गैस (एलपीजी) के दाम में 14.50 रुपये प्रति सिलेंडर की कटौती की गयी है।
बताया जा रहा है कि तेल कंपनियों ने अंतरराष्ट्रीय रुख के मद्देनजर यह कदम उठाया है। इसके साथ ही, तेल कंपनियों ने विमान ईंधन या एटीएफ का दाम 5.1 फीसदी या 2,811.38 रुपये प्रति किलोलीटर घटाकर 51,428 रुपये प्रति किलोलीटर किया गया है। नये दाम एक अप्रैल से प्रभावी हो गये हैं. इससे पहले एक मार्च व एक फरवरी को एटीएफ के दाम बढ़ाये गये थे।

इसी तरह बिना सब्सिडी वाली एलपीजी का दाम 737.50 रुपये से घटाकर 723 रपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) कर दिया गया है। वहीं, तेल कंपनियों ने सब्सिडी वाली रसोई गैस के दाम 5.57 रुपये बढ़ाकर 440.5 रपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलो) कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here