भोजासर में विशाल निशुल्क स्वास्थ्य शिविर सम्पन्न

0
8

झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
मंडावा पंचायत समिति के ग्राम भोजासर में 26 जनवरी को मील परिवार की ओर से संचालित स्मृति मंच द्वारा आयोजित स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर संयोजक डॉ. दिनेश मील ने बताया कि शिविर में 500 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच की गई एवं 200 से अधिक मरीजों की स्वास्थ्य जांच के लिए रक्त के नमूने भी एकत्रित किए गए। शिविर में भोजासर सहित बल्कि आसपास के गांवों से आए हुए मरीजों की भी जांच की गई।

शिविर के आरंभ में सभी आगंतुक चिकित्सकों ने गांव के चौक में स्थित स्वतंत्रता सैनानी अमर शहीद चौधरी करणीराम की प्रतिमा के माल्यार्पण किया। शिविर में दो फिजीशियन, एक नेत्र रोग विशेषज्ञ, एक ईएनटी विशेषज्ञ, एक शल्य चिकित्सक और एक रेडियाोलॉजी विशेषज्ञ ने अपनी सेवाएं दी। शिविर आयोजक फूलचंद मील एवं ग्राम पंचायत भोजासर के प्रशासक ओमप्रकाश मील ने शिविर में पधारे प्रबुद्धजनों का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। सुरेश कुमार मील ने सभी का आभार जताया।

चूरू की कॉलोनियों में बदहाल हालात, लोग बोले–समाधान नहीं तो होगी सड़क जाम

चूरू में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास के साथ, कलेक्टर ने फहराया तिरंगा

SIR के नाम पर लोकतंत्र पर हमला: सांसद राहुल कस्वा का आरोप, जाति-धर्म के आधार पर वोट कटे

चूरू मेडिकल कॉलेज में आयुष्मान योजना की समीक्षा, मरीजों को बेहतर सुविधाओं के निर्देश

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here