नियम विरुद्ध फॉर्म जमा कराने वालों पर एफआईआर दर्ज करने की मांग
झुंझुनूं I अजीत जांगिड़
प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर कांग्रेस नेताओं ने एसआईआर (स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन) प्रक्रिया में कथित गड़बड़ियों के विरोध में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने उपखंड अधिकारी (एसडीएम) को ज्ञापन सौंपते हुए एसआईआर में नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग की।कांग्रेस नेताओं ने जिला निर्वाचक अधिकारी, झुंझुनूं के नाम सौंपे गए ज्ञापन में गंभीर आपत्तियां दर्ज कराईं। उन्होंने आरोप लगाया कि एसडीएम कार्यालय में निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देशों को दरकिनार करते हुए एक राजनीतिक दल द्वारा एक ही दिन में सैकड़ों से लेकर हजारों की संख्या में फॉर्म 6 और फॉर्म 7 बल्क में जमा कराए गए, जो पूरी तरह से नियमों का उल्लंघन है।कांग्रेस नेताओं ने कहा कि इस तरह की गतिविधियां चुनावी प्रक्रिया की निष्पक्षता और पारदर्शिता पर गंभीर सवाल खड़े करती हैं। उन्होंने मांग की कि नियम विरुद्ध तरीके से जमा किए गए फॉर्म 6, 7 व 8 पर किसी भी प्रकार का संज्ञान न लिया जाए तथा इन सभी आवेदनों की संकलित सूची नियमानुसार कांग्रेस पार्टी को उपलब्ध कराई जाए। इसके साथ ही कांग्रेस ने स्पष्ट रूप से मांग की कि ऐसे अवैध आवेदन प्रस्तुत करने वालों की पहचान कर उनके विरुद्ध प्राथमिकी (एफआईआर ) दर्ज कर कड़ी कानूनी कार्रवाई शुरू की जाए, ताकि भविष्य में निर्वाचन प्रक्रिया से खिलवाड़ करने की किसी को हिम्मत न हो। इस दौरान ज्ञापन देने वालों में झुंझुनूं ब्लॉक अध्यक्ष अजमत अली, गिड़ानिया ब्लॉक अध्यक्ष सुमेर सिंह महला, कांग्रेस ओबीसी विभाग जिलाध्यक्ष संतोष सैनी, विधि प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष एडवोकेट नवीन सैनी, अध्यक्ष मुमताज अली, पार्षद प्रेम कसवां, विजय सिंह लाखलाण, प्रदीप कुमार सैनी, एडवोकेट लोकेश सैनी, उम्मेद खांन, रियाज चायल, मोहम्मद आदिल, जुबैर खोखर, जुबैर चौहान, धर्मपाल डारा, ओमप्रकाश, राजेश, रामधन, फयूम कुरैशी सहित अनेक कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे। कांग्रेस नेताओं ने चेतावनी दी कि यदि प्रशासन द्वारा इस मामले में शीघ्र और निष्पक्ष कार्रवाई नहीं की गई, तो पार्टी जन आंदोलन करने से पीछे नहीं हटेगी।
चूरू के झींगा पालकों का प्रदर्शन, बिजली दरों में राहत व एग्रो इंडस्ट्री दर्जे की मांग
चूरू में एक माह बाद पैंथर रेस्क्यू, सरसों के खेत से सुरक्षित पकड़ा गया | बड़ी कार्रवाई














