आंध्रप्रदेश के चिकित्सा सचिव ने सीएचसी सालासर का निरीक्षण किया

0
26

आईएचएमएस व औषधि साफ्वेयर की जानकारी ली व तकनीकी सहयोगी खुशी बेबी के स्टेट प्रबंधक से की चर्चा

चूरू़। आंध्रप्रदेश के चिकित्सा सचिव सौरभ गौड ने सोमवार को सीएचसी सालासर का निरीक्षण किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ मनोज शर्मा ने बताया कि चिकित्सा सचिव सौरभ गौड ने राजस्थान चिकित्सा संस्थान पर चल रहे आईएचएमएस व औषधि साफ्वेयर की जानकारी ली।उन्होंने आभा आईडी व ओपीडी पर्ची बार कोड स्कैन से बुक करने की जानकारी ली। उन्होंने तकनीकी सहायक एनजीओ खुशी बेबी के स्टेट प्रबंधक राजीव धाकड़ से मातृत्व स्वास्थ्य व परिवार नियोजन व एनसीडी कार्यक्रम के तहत स्क्रीनिंग के डाटा तथा टीबी रोगियों के लिए साफ्वेयर में अपडेशन की जानकारी दी । इस दौरान चिकित्सा सचिव ने सीएचसी पर निशुल्क दवा योजना व लैबर वार्ड का निरीक्षण किया। उन्होंने सभी कम्प्यूटर कक्ष में सभी आनलाइन साफ्वेयर के डैशबोर्ड चालू कर पूरी प्रक्रिया को समझा। सुजानगढ बीसीएमओ डॉ. भूपेन्द्र मेघवाल ने बताया कि चिकित्सा सचिव ने औषधि व आईएचएमएस साफ्वेयर लागू करने में आ रही परेशानियों पर चर्चा की। सीएचसी पर सभी चिकित्सा अधिकारीयों व नर्सिंग आफिसर व पैरामेडिकल स्टाफ से चर्चा कर चिकित्सा सेवाओं को सुदृढ़ करने पर विस्तार से वार्ता की। इससे पहले प्रमुख सचिव ने सालासर बालाजी के दर्शन किए। इस दौरान खाद्य सुरक्षा अधिकारी रतन गोदारा, डीपीएम आशीष खण्डेलवाल, डीपीसी प्रेमशंकर शर्मा, डॉ शिवानी, नर्सिग अधीक्षक प्रवीण कुमार, कमलेश कुमार, दीपक प्रजापत, विनोद शर्मा, आंनंद कुमारी, रमेश कुमार, अनिल प्रकाश मेघवाल, नर्सिग ऑफिसर प्रियंका, सम्पत, कैलाश व आंनंद शर्मा सहित कई कार्मिक मौजूद रहे।

चूरू की प्रिया चौधरी का राष्ट्रीय टीम में चयन, 602.5 स्कोर से रचा इतिहास

कड़ाके की ठंड में निवर्तमान सभापति पायल सैनी का सेवा कार्य, गरीबों को बांटे कंबल | चूरू समाचार

12 जनवरी को जयपुर में कर्मचारी चेतावनी महारैली, चूरू में तैयारियों को लेकर बैठक संपन्न

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here