प्रदेश सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने पर चूरू में हुआ स्वच्छता अभियान, अधिकारियों-जनप्रतिनिधियों ने किया श्रमदान, स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, दिया ‘स्वच्छ चूरू-स्वस्थ चूरू‘ का संदेश।
चूरू। राज्य सरकार के 02 वर्ष पूर्ण होने पर जिला मुख्यालय स्थित चूरू चौपाटी में स्वच्छता अभियान का जिला स्तरीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विधायक हरलाल सहारण, जिला कलेक्टर अभिषेक सुराणा, एडीएम अर्पिता सोनी, वासुदेव चावला, बसंत शर्मा, नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह सहित अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने श्रमदान किया तथा स्वच्छता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। स्वच्छता रैली ने चूरू चौपाटी से सर्किट हाउस तक ‘स्वच्छ चूरू-स्वस्थ चूरू‘ का संदेश दिया। इस दौरान चूरू विधानसभा क्षेत्रा के लिए चल रहे ‘बढ़ता राजस्थान-हमारा राजस्थान‘ थीम आधारित विकास रथ ने सरकार की उपलब्धियों की जानकारी दी। इस अवसर पर विधायक हरलाल सहारण ने कहा कि प्रदेश की डबल इंजन सरकार स्वच्छता के संस्कार विकसित कर रही है। प्रधानमंत्रा नरेन्द्र मोदी के ‘स्वच्छ भारत‘ के विजन के साथ मुख्यमंत्रा भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में प्रदेश सरकार राजस्थान को स्वच्छ, स्वस्थ और सशक्त बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि स्वच्छता प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है। स्वच्छ परिवेश से ही स्वस्थ समाज और समृद्ध राष्ट्र का निर्माण संभव है। उन्होंने कहा कि चूरू जिले में प्रदेश सरकार ने विकास कार्यों की सौगात दी है। जिला कलक्टर अभिषेक सुराणा ने कहा कि स्वच्छता अभियान जनभागीदारी से ही सफल हो सकता है। इसलिए स्वच्छता हमारी आदतों में शामिल होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्रा श्री भजनलाल शर्मा का विजन के साथ हम सभी विकसित प्रदेश का संकल्प साकार करें। चूरू जिले में नगरनिकायों में स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है तथा डोर टू डोर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। जिला कलेक्टर ने सभी को स्वच्छता का संकल्प दिलाया। वासुदेव चावला ने कहा कि हमें स्वच्छता की आदतों का विकास करना होगा, तभी इन कार्यक्रमों का उद्देश्य पूरा होगा। प्रत्येक नागरिक अपनी भागीदारी से स्वच्छता व्यवस्था को सुदृढ़ करे। सार्वजनिक स्थलों को स्वच्छ रखें और कचरे का पृथक्करण कर निस्तारण में सहयोग करें। बसंत शर्मा ने कहा कि स्वच्छता एक दिन का कार्यक्रम नहीं, बल्कि निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है। नगरपरिषद आयुक्त अभिलाषा सिंह ने स्वच्छता अभियान और चूरू नगरपरिषद के कार्यों की जानकारी दी। इस अवसर पर अभिषेक चोटिया, भास्कर शर्मा, सुरेश सारस्वत, विमला गढ़वाल ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान एडीएम अर्पिता सोनी, सुशील लाटा, सीपी शर्मा, मोहन गढ़वाल, नरेन्द्र काछवाल, नरेन्द्र सैनी, असगर अली, उमेश, दीनदयाल सैनी, गोपाल बालाण, धर्मेन्द्र राकसिया सहित अनेक लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन रवि दाधीच ने किया।
चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News
चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu
रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |











