झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
आदिवासी सेवा संस्थान झुंझुनूं परिसर में रविवार को संस्था की जिला कार्यकारिणी की बैठक में विभिन्न सामाजिक मुद्दों पर चर्चा की गई। संस्था के महासचिव डॉ. कमल मीणा ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज घुमरिया ने की। वहीं मुख्य वक्ताओं के डॉ. कमल मीणा, कुरड़ाराम मीणा लूणा, मनीष घुमरिया, हरिसिंह मीणा, कैलाश मीणा, हजारीलाल गुड़ा, एडवोकेट राजेश मीणा आदि ने सामाजिक सुधार साथ साथ अंधविश्वास, कुरीतियों को दूर कर सामाजिक-शैक्षणिक विकास पर जोर देने की बात कही। इस अवसर पर हॉस्टल संचालन समिति बृजमोहन मीणा, कमलेश मीणा, शीशपाल चकबास ने छात्रावास में सोलर सिस्टम लगाने का प्रस्ताव रखा। जिस पर सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया। जिसके लिए दर्जनों भामाशाओं ने क्राउड फंडिंग के माध्यम से आर्थिक सहयोग की बात कही गई। वहीं सामाजिक वाद विवाद निस्तारण कमेटी में कुरड़ाराम मीणा, कैलाश मीणा, शीशपाल मीणा चकबास, राजेश मीणा एडवोकेट ने विभिन्न विवादों का निस्तारण किया गया। अंत में अध्यक्ष मनोज घुमरिया ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित कर अगले महीने में मीणा छात्रावास में नलकूप के शिलान्यास की घोषणा की गई। इस अवसर पर टोडाराम मीणा, बाबूलाल मीणा रिजानी, राहुल मीणा, अमित मीणा बाजीसर, सुशील मीणा, डॉ. मनीष मीणा, राकेश मीणा, राजेश मीणा आदि ने भाग लिया।
चूरू में स्वच्छता अभियान | सरकार के 2 वर्ष पूर्ण होने पर श्रमदान व रैली | हरलाल सहारण | Abhishek Surana | Churu News
चूरू में कोतवाली पुलिस का सख्त एक्शन | चोरी के दो आरोपियों का निकाला पैदल जुलूस | Crime News Churu
रतनगढ़ हत्या मामला | 70 वर्षीय बुजुर्ग की मौत पर परिजनों ने SP से की निष्पक्ष जांच की मांग |















