दवाओं की उपलब्धता, व्यवस्था की सुव्यवस्था और आईसीयू सेवाओं की गुणवत्ता पर दिया विशेष जोर; मरीजों व परिजनों से लिया फीडबैक
चूरू। पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. एम.एम. पुकार ने बुधवार शाम राजकीय भर्तिया अस्पताल का निरीक्षण किया। उन्होंने सबसे पहले दवा वितरण केंद्र का दौरा कर दवाइयों की उपलब्धता की विस्तृत जानकारी ली और स्टाफ को निर्देश दिए कि अनाधिकृत व्यक्तियों की आवाजाही पूरी तरह रोककर व्यवस्था को सुव्यवस्थित रखा जाए, ताकि मरीजों को समय पर दवाएं मिल सकें।उन्होंने दवा वितरण प्रक्रिया में किसी भी प्रकार की देरी नहीं होने देने के निर्देश देते हुए स्टॉक रजिस्टर व वितरण रजिस्टर की जांच की और आवश्यक सुधार सुझाए।इसके बाद डॉ. पुकार ने आईसीयू वार्ड का निरीक्षण किया, जहां उन्होंने मरीजों के परिजनों से वार्ड की व्यवस्था, उपचार और उपलब्ध सुविधाओं के बारे में फीडबैक लिया। उन्होंने चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ से गंभीर मरीजों की स्थिति की जानकारी प्राप्त की और उपचार व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।उन्होंने आईसीयू में स्वच्छता, उपकरणों की कार्यशीलता और आपातकालीन सेवाओं की उपलब्धता को सर्वोच्च प्राथमिकता से दुरुस्त रखने पर जोर दिया। निरीक्षण के दौरान वे एक मरीज से भी मिले और उसकी स्थिति तथा उपचार संबंधी जानकारी ली।डॉ. पुकार ने आश्वस्त किया कि अस्पताल प्रशासन मरीजों को बेहतर और सुगम स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
कलेक्ट्रेट में संविधान दिवस कार्यक्रम | अधिवक्ताओं ने अंबेडकर को दी श्रद्धांजलि | ConstitutionDay
पीडीयू मेडिकल कॉलेजके अधूरे निर्माण कार्यों पर कार्रवाई | राजमेस टीम ने HSCL को 4 महीने की डेडलाइन
चूरू में एसपी जय यादव का पैदल मार्च | आमजन से संवाद व सुरक्षा का जायजा | Churu Police News
ग्राम पंचायत के मुख्यालय निर्धारण को लेकर बढ़ा विवाद | लुटाना मगनी के ग्रामीणों ने जताया विरोध |













