4 नई श्रम संहिताओं के साथ श्रमिक सशक्तिकरण की नई शुरुआत — BMS राजस्थान जिला हनुमानगढ़

0
8

हनुमानगढ़।हिमांशु मिढ्ढा
भारतीय मजदूर संघ, जिला हनुमानगढ़ के जिला मंत्री संदीप सिरावता ने आज भारत सरकार द्वारा लागू की गई नई चार श्रम संहिताओं का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए कहा कि यह निर्णय देश के करोड़ों श्रमिकों के जीवन में सम्मान, सुरक्षा और स्थिरता सुनिश्चित करने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम है। भारतीय मजदूर संघ, हनुमानगढ़ जिला मंत्री संदीप सिरावता कहा कि मोदी सरकार द्वारा श्रमिकों के सम्मान, सुरक्षा और सामाजिक न्याय को केंद्र में रखकर जो नई श्रम संहिताएं लागू की गई हैं, वे वास्तव में श्रमिकों के समग्र कल्याण की गारंटी हैं।नई श्रम संहिताओं से मिलने वाले लाभ: सभी कामगारों को समय पर न्यूनतम वेतन की गारंटी, युवाओं को नियुक्ति पत्र की अनिवार्य गारंटी, महिलाओं को समान वेतन और समान सम्मान की गारंटी, 40 करोड़ श्रमिकों को सामाजिक सुरक्षा का अधिकार, फिक्स्ड टर्म एम्प्लॉयमेंट में एक साल बाद ग्रेच्युटी का लाभ, 40 वर्ष से अधिक आयु वाले बुजुर्ग श्रमिकों को सालाना मुफ्त हेल्थ चेक-अप की सुविधा, कौशल आधारित कार्य करने वाले श्रमिकों को सम्मानजनक वेतन की गारंटी, जोखिम-भरे क्षेत्रों में कार्यरत श्रमिकों के लिए 100% हेल्थ सिक्योरिटी सुनिश्चित, अंतरराष्ट्रीय मानकों के अनुरूप श्रमिकों को सामाजिक न्याय की गारंटीसंदीप सिरावता ने कहा कि इन संहिताओं से श्रम क्षेत्र में पारदर्शिता, सरलता और सुरक्षा बढ़ेगी। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में देश में श्रमिकों के सम्मान और उनके कल्याण के लिए जो निर्णय लिए गए हैं, वे आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत 2047 के संकल्प को गति देने वाले हैं। उन्होंने कहा कि यह सुधार केवल कानूनी बदलाव नहीं, बल्कि श्रमिकों के जीवन को बेहतर बनाने वाला दूरदर्शी कदम है, जिससे श्रम क्षेत्र अधिक संगठित, सुरक्षित और श्रमिक–हितैषी बनेगा।भारतीय मजदूर संघ, जिला हनुमानगढ़ राजस्थान ने इस ऐतिहासिक निर्णय पर केंद्र सरकार का आभार व्यक्त किया है और विश्वास जताया है कि आने वाले समय में इन श्रम संहिताओं के प्रभावी क्रियान्वयन से देश के करोड़ों श्रमिकों के जीवन में गुणात्मक बदलाव आएगा।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here