सफेद घंटाघर के पास विवादित दुकान कुर्क, कोतवाली पुलिस ने एसडीएम आदेश पर लिया कब्जा

0
48

ममता जैन ने जताया था मालिकाना हक; ताला काटकर पुलिस ने की कार्यवाही, भारी जाब्ता तैनात

चूरू। शहर के सफेद घंटाघर के पास स्थित एक विवादित दुकान को शुक्रवार को कोतवाली पुलिस ने एसडीएम के आदेश पर कुर्क कर अपने कब्जे में ले लिया। कार्यवाही के दौरान मौके पर भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा, ताकि स्थिति तनावपूर्ण न हो।कोतवाली सीआई सुखराम चोटिया ने बताया कि संबंधित दुकान पर ममता जैन नाम की महिला ने मालिकाना हक का दावा किया था। दुकान को लेकर पहले भी कोतवाली थाने में मुकदमा दर्ज है, जिसके आधार पर एसडीएम कोर्ट ने दुकान कुर्क करने के आदेश जारी किए।पुलिस टीम आदेश की पालना करने के लिए बंद दुकान पर पहुंची। दुकान का शटर बंद होने और अंदर प्रवेश संभव न होने पर पुलिस ने ताला काटकर दुकान में प्रवेश किया। अधिकारियों की मौजूदगी में दुकान की नाप-जोख की गई, रिसीवर नियुक्त किया गया और दुकान को विधिवत पुलिस कब्जे में ले लिया गया।पूरी कार्रवाई के दौरान पुलिस द्वारा वीडियोग्राफी करवाई गई। मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया, ताकि कोई अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो।अधिकारियों ने बताया कि दुकान से जुड़े विवाद का अंतिम निपटारा न्यायालय के आदेश के अनुसार किया जाएगा।

SIR दबाव, गैर-शैक्षणिक कार्यों से मुक्ति और शिक्षक मुकेश जांगिड़ को न्याय की मांग को लेकर सौंपा ज्ञापन

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here