झुंझुनूं। अजीत जांगिड़
श्री राधेश्याम आर मोरारका राजकीय महाविद्यालय में शुक्रवार को शोध एवं विकास प्रकोष्ठ तथा वाणिज्य संकाय (ईएएफएम. एबीएसटी, बीएडीएम) विभाग के संयुक्त तत्वावधान में वार्षिक कार्यशाला वेबीनार का आयोजन किया गया। वार्षिक कार्यशाला वेबीनार का विषय हाउ टू लैंड ए हाई पेईंग जॉब इन बिग फॉर्स एंड एमएनसीएस था। कार्यशाला की विधिवत शुरूआत मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन कर की गई। कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि हरमनजोत सिंह प्लूटस एज्यूकेशन कॉलेज विश्वविद्यालय गठबंधन चंढीगढ़ ने वाणिज्य संकाय में रोजगार के अवसरों के बारे में विद्यार्थियों को सूचना दी। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता खुशी गैरा एसीसीए ऐफिलिएट एवं फाईनेंस एज्यूकेशन सीएफए ऑडिट प्रोफशनल ने कॅरिअर पाथवे एवं एसीसीए की पावर, कॅरियर अवसर एवं लेखा शास्त्र की भूमिका, वित्त, अंकेक्षण एवं एसीसीए कॉर्स के बारे में बताया। महाविद्यालय के मुख्य वक्ता प्रो. हरिराम आलड़िया ने वर्तमान परिवेश में वाणिज्य की भूमिका के बारे में विस्तार से बताया। एसीसीए कॉर्स की महत्ता के बारे में प्रतिभागियों को कैरियर संबंधी उपयोगी बिंदूओं पर प्रकाश डाला। महाविद्यालय संकाय सदस्य डॉ. भंवरलाल ने कार्यशाला में कॅरिअर अवसर में लेखाशास्त्र एवं वित्त की महत्ता के बारे में विद्यार्थियों को रोजगार के अवसर के बारे में समझाया। वेबीनार कार्यशाला के आयोजन सचिव डॉ. शुभकरण सहायक आचार्य ने बताया कि वर्तमान समय में बीकॉम, एमकॉम, बीबीए, एमबीए अन्य व्यवसायिक कॉर्स की भूमिका एवं ग्रामीण, शहरी परिवेश के विद्यार्थियों को वाणिज्य सेक्टर में कॅरिअर के अवसर, उद्योग जगत में लेखांकन व वित्त से संबंधित रोजगार के अवसरों के बारें में बताया। विशेष आमंत्रित वक्ता के रूप में महाविद्यालय प्राचार्य प्रो. सुरेंद्रसिंह ने इस वेबीनार की चर्चा को सार्थक एवं बेहतर परिणाम देने वाला बताया तथा महाविद्यालय के अन्य विभागों को भी इस प्रकार के वेबीनार आयोजन करने के लिए प्रेरित किया। वेबीनार आयोजन में प्रो. मानसिंह, डॉ. रतनसिंह पायल, डॉ. सुरेश कुमार, डॉ. वेदप्रकाश, जीएल डिग्रवाल समेत अन्य महाविद्यालय सदस्य एवं विद्यार्थियों की सहभागिता रहीं।














