ग्रीन पंचायत समिति बनीं नवलगढ़ — दिनेश सुंडा

0
26

20 किलोवॉट सोलर से रोशन होगी पंचायत समिति

नवलगढ़ । झुंझुनूं । अजीत जांगिड़
प्रधान दिनेश सुंडा ने कहा है कि नवलगढ़ पंचायत समिति अब ग्रीन पंचायत समिति बन गई है। पंचायत समिति में 10—10 किलोवॉट के दो सोलर संयत्र स्थापित किए गए है। जिसके बाद 20 किलोवॉट सोलर से पंचायत समिति रोशन होगी। वहीं पंचायत समिति के मासिक 50 हजार रूपए तक के बिजली बिल के खर्चे से मुक्ति मिलेगी। सुंडा ने यह जानकारी सोलर संयत्र का शुभारंभ करने के बाद पंचायत समिति की साधारण सभा की बैठक में दी। इस मौके पर उन्होंने बताया कि बीते पांच सालों में पंचायत समिति की मासिक निजी आय में दो से तीन लाख की बढोतरी की गई है। जो एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है। अब जो 50 हजार रूपए बिजली के बिल की बचत होगी। उससे भी पंचायत समिति को आर्थिक रूप से मजबूती मिलेगी। इस मौके पर बैठक में ग्राम पंचायतों से प्राप्त मनरेगा प्लान वर्ष 2026—27, प्रशासक व पंचायत समिति सदस्यों से प्राप्त कार्यों को पूरक बीपीडीपी प्लान वर्ष 2025—26 में जोड़ने, स्थायी समिति की बैठक 03.11.2025 व बुधवार को अंकित कार्यों को पूरक बीपीडीपी प्लान वर्ष 2025—26 में जोड़ने तथा वर्ष 2025 में पंचायत समिति द्वारा राज्य वित्त आयोग, 15वां वित्त आयोग, निजी आय में किए गए कार्यों एवं उन पर हुए व्यय का अनुमोदन सर्वसम्मति से किया गया। बैठक विशेष रूप से कार्यों के अनुमोदन के लिए आहुत की गई थी। जिसमें सभी ने सर्वसम्मति जाहिर की। बैठक में जिला परिषद सदस्य बीरबल सिंह गोदारा, बजरंगलाल जांगिड़, पंचायत समिति सदस्य बाबूलाल शर्मा, कमलकिशोर, सुभाष लांबा, रामनिवास डूडी, रामनिवास सैनी, मेजर जयराम सिंह, मोहिनी देवी, बनवारीलाल, प्रशासक भंवरसिंह धींवा, महावीरप्रसाद भामू, अनिता चौधरी, तारा पूनियां, प्रकाश देवी, राजेंद्र सिंह शेखावत, बुधराम महला, भंवरीदेवी, संतोष देवी, रतनलाल, सुमन देवी, महेंद्र सैनी, राजेंद्र कुमार सैनी, रामकरण, कांता देवी, शोभ कंवर, सुमेर सिंह, सुशीला देवी, मंजू देवी, संपत्त देवी, करणीराम, सजना देवी, झूमा देवी, रघुवीर सिंह, हीरामणी तथा विभिन्न विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।

चूरू विधायक हरलाल सहारण के लिए क्या बोल गए रफीक मंडेलिया

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here